ब्रेकिंग न्यूज

प्राइवेट हॉस्पिटल मौत बांट रहे और स्वास्थ्य अधिकारियों को भनक तक नही


अमेठी जिले में प्राइवेट हॉस्पिटल मौत बांट रहे और स्वास्थ्य अधिकारियों को भनक तक नही लग रही। ऐसा ही एक मामला अमेठी कोतवाली क्षेत्र के न्यू सिटी हॉस्पिटल का प्रकाश में आया है़। जहां हॉस्पिटल में तैनात वॉर्ड ब्वाय ने प्रसूता का इलाज किया और लापरवाही के चलते वो काल के गाल में समा गई। जबकि नवजात की हालत भी सीरियस है़ और उसे इलाज के लिए सुलतानपुर के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है़। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अमेठी कोतवाली अंतर्गत पूरे अयोध्या सिंह नरैनी गांव निवासी चंद्र भवन सिंह ने अपनी पत्नी मीरा को तीन दिन पूर्व न्यू सिटी हॉस्पिटल में डिलेवरी के लिए भर्ती कराया था। चंद्र भवन का आरोप है़ कि ऑपरेशन से डिलेवरी हुई थी। डिलेवरी के बाद नवजात की हालत नाजुक हो गई तो उसे सुलतानपुर के एक हॉस्पिटल में इलाज के लिए भेज दिया गया।चंद्र भवन ने बताया कि रविवार को हॉस्पिटल संचालक ने ब्लड की व्यवस्था को बोला, हम बोले दोपहर तक व्यवस्था हो पाएगी तो 10हजार लेकर कहीं से लाकर ब्लड चढ़ाया। ब्लड चढ़ाने से उसकी हालत बिगड़ी और फिर न जाने क्या-क्या दवा दे दिए। इस पर हमने कहा कि रेफर कर दो तो स्टॉफ बोला हम मैनेज कर लेंगे और लास्ट में जब खत्म हो गई तो जबरदस्ती बाहर कर दिया। उसने बताया कि जब हम लोग मुंशीगंज हॉस्पिटल लेकर उसे पहुंचे तो वहां डॉक्टर ने बताया कि यह तो दो घंटे पहले खत्म हो गई है़। उधर प्रसूता की मौत के बाद परिजनों ने हॉस्पिटल पहुंचकर हंगामा काट दिया। सूचना मिलने पर गौरीगंज जिला अस्पताल के प्रभारी डॉ पीके उपाध्याय मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि हम लोग यहां पर आए तो यहां का कोई स्टॉफ डॉक्टर मौजूद नही है़। रिकॉर्ड लेकर इसे सील कर रहे हैं आगे जांचकर कार्रवाई करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं