ब्रेकिंग न्यूज

रायबरेली सीएमओ के खिलाफ बीजेपी नेता ने खोला मोर्चा,लालगंज सीएचसी में जलाई गई लाखों रुपए कीमत की दवाओं को लेकर किया प्रदर्शन


 रायबरेली जिले में पखवारे भर पूर्व लाखों रुपए कीमत की दवाइयों को जलाए जाने का मामला तूल पकड़ गया है। भाजपा नेता इसके लिए जिले के सीएमओ को सीधे तौर पर दोषी मान रहे हैं और उनके विरुद्ध कार्रवाई को लेकर प्रदर्शन पर उतर आए हैं। आज सोमवार को वरिष्ठ भाजपा किसान नेता रमेश सिंह सीएमओ के विरुद्ध कार्रवाई को लेकर धरने पर बैठ गए हैं। उन्होंने सीएमओ के खिलाफ नारेबाजी भी किया। इस बीच उन्होंने मीडिया में जो बयान दिया उससे उनकी सरकार की कार्यशैली सवालों के घेरे में आ गई। रमेश सिंह ने कहा कि अक्टूबर 2020 से बराबर पत्र देता चला आ रहा हूं कि भारी भ्रष्टाचार हो रहा है़। अगर मेरे उन पत्रों पर विचार हुआ होता तो यह जो हजारों लोग कोरोना में मरे वह भी न मरते। कोरोना में दी जाने वाली दवाइयां गरीबों को नही दी गई, लालगंज में लाखों की दवाइयां जलाकर भस्म कर दी गई। मैंने आधी दवाइयां बुझाकर के उनको भराकर के सील भी करवाया है़। इसमें सीएमओ दोषी हैं उनके विरुद्ध तत्काल प्रभाव से कार्रवाई होनी चाहिए।बता दें कि 28 सितंबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज में लाखों रूपए कीमत की दवाएं जलाकर खाक की गई थी। इसके पीछे ये बात सामने आई थी कि आने वाली 30 सितंबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज का लखनऊ से उच्चस्तरीय जांच टीम आकर जांच करने वाली थी। कमियां छुपाने के लिए बड़ी संख्या में वह दवाएं जिनकी अभी एक्सपायरी डेट दो से चार महीने तक बाकी थी उन्हें अस्पताल के पिछले हिस्से में बनाए गए गड्ढे में डालकर जलाया गया था। मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डा. राजीव गौतम पहले तो एसडीएम व डीएम को एक्सपायरी डेट की दवाएं जलवाए जाने की बात कहकर गुमराह करते रहे, लेकिन एसडीएम द्वारा दवाओ के रैपर पर लिखी एक्सपायरी तिथि दिखाते हुए जब झूठ बोलने पर नाराजगी जताई थी।

कोई टिप्पणी नहीं