ब्रेकिंग न्यूज

रियल्टी चेक में लापरवाह मिले अफसरों पर सीएम योगी सख्त


लखनऊ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार रात वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अधिकारियों संग समीक्षा बैठक की। इस दौरान जिलाधिकारी,एसएसपी,और पुलिस कमिश्नर को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि जनता की सुनवाई का निस्तारण तत्काल किया जाए। आई जी आर एस और  सीएम हेल्पलाइन के तहत आने वाली शिकायतों की जन-सुनवाई में किसी भी तरीके की कोई लापरवाही न बरती जाए।लापरवाही करने वाले जिले के अधिकारियों और जिले के पुलिस अधीक्षक पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसुनवाई में मौजूद न रहने वाले 31 जिलाधिकारी व 24 पुलिस अधीक्षक से स्पष्टीकरण मांगा है। उन्होंने भविष्य में ऐसा दोबारा न हो इसके लिए सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है।सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जनता के लिए चलाई जा रही सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का पूरा लाभ उन तक पहुंचाया जाए। इसके लिए हर सप्ताह जिले में मीटिंग कर हर कल्याणकारी योजना की जानकारी ग्राम स्तर तक दी जाए। शुद्ध पेयजल और साफ-सफाई की व्यवस्था हर जिले में सुनिश्चित की जाए। 

कोई टिप्पणी नहीं