ब्रेकिंग न्यूज

आसमान छू रहे सब्जी के दाम


सुलतानपुर जिले में पेट्रोल - डीजल के दाम बढ़ने के बाद अब सब्जी के दाम भी आसमान छू रहे हैं। वर्तमान में ज्यादातर सब्जियों के दाम में डेढ़ से दो गुने का अंतर आया है। दुकानदारों के अनुसार पेट्रोल - डीजल के दाम बढ़ने और बारिश के मौसम की वजह से मंडी में सब्जी कम आ रही है। इसी कारण सब्जी के दाम बढ़ गए हैं। फिलहाल सब्जी ने मध्यमवर्गीय परिवारों का बजट बिगाड़ दिया है।बारिश की वजह से सब्जी के दामों में लगातार वृद्धि होती जा रही है। जिस प्याज के दाम 20 रुपए प्रति किलो थे आज प्याज 40 से 50 रुपए प्रति किलो बेची जा रही। टमाटर 60 से 80 रुपए प्रति किलो है।  इसी के साथ ही शिमला मिर्च, हरि मिर्च, गोभी, भिंडी आदि सब्जियों के दामों में वृद्धि हुई है। सब्जी मंडी में सब्जी खरीद रही काजल ने बताया की आजकल सब्जियों ने पूरा बजट बिगाड़ दिया है। सब्जी से सस्ता तो यह है की पनीर की सब्जी बनाकर खा लिया जाए। हर सब्जी के दाम बढ़ गए हैं ।

कोई टिप्पणी नहीं