ब्रेकिंग न्यूज

योगी सरकार की पहल,निजी स्कूलों में दो बहनें साथ पढ़ेंगी तो एक की फीस माफ करने की तैयारी


लखनऊ उत्तर प्रदेश सरकार निजी स्कूल में दो बहनों के एक साथ पढ़ने पर एक की फीस माफ करने की तैयारी कर रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, दो बहनों में से एक की फीस माफ करने के लिए शिक्षा विभाग को स्कूलों को प्रेरित करना होगा। अगर निजी स्कूल ऐसा नहीं कर सकते तो विभाग इसे सुनिश्चित कराए।शिक्षा विभाग एक छात्रा की ट्यूशन फीस स्कूल को दे सकता है। शनिवार को गांधी जयंती पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने लोक भवन में प्रदेश के 1,51,215 मेधावी छात्र-छात्राओं को 177.35 करोड़ रुपए की छात्रवृत्ति का ऑनलाइन हस्तांतरण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में सरकार मेधावी छात्र-छात्राओं को हर स्तर पर सहयोग कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं