युवक की कहासुनी में चाकुओं से गोदकर हत्या,पुलिस ने एक हिरासत में लिया
अमेठी जिले में देर रात एक युवक की कहासुनी में चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई। पांच दिन पूर्व दोनों पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। मृतक की शादी आगामी फरवरी माह में होनी थी इसके लिए उसकी अन्य रस्म पूरी हो चुकी थी। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम में भेजकर एक आरोपी को हिरासत में लिया है़। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गौरीगंज कोतवाली के वार्ड नंबर 12 तेजी का पुरवा निवासी अंकित पांडेय (26) पुत्र रवींद्र पांडेय का किसी युवक से झगड़ा हुआ था इसके बाद अंकित पक्ष बाहर चला गया था।वापस आने पर शनिवार को फिर से मामला गर्म हो गया एक पक्ष रायबरेली-सुलतानपुर राष्ट्रीय राज मार्ग पर स्थिति नहर के पास डंडा लेकर खड़े थे। किसी ने फोन कर उन्हें चौक के बतासा मंडी के आगे बुलाया। इस पर पांचों युवक वहां बाइक से चले गए। वहां पहले से मौजूद कुछ लोगों में से दो ने अंकित को पकड़ कर पेट व सिर में चाकू घोंप दिया। जबकि एक साथी सूरज सिंह पर भी चाकू से हमला कर दिया। गंभीर हालत में दोनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने दोनों को रेफर कर दिया। घायल अंकित को घरवाले लखनऊ के मेदांता अस्पताल ले गए। जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। जबकि सूरज सिंह का उपचार रायबरेली के अस्पताल में होने की जानकारी मिली है। पुलिस मृतक के साथ रहे सुरक्षित साथी की तलाश कर रही है। जबकि दूसरे पक्ष के एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर अन्य की तलाश कर रही है। मृतक के घरवालों का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद शव घर आने के बाद पुलिस को तहरीर दी जाएगी।कोतवाल संजय सिंह ने कहा कि मामले में शामिल एक युवक को गिरफ्तार कर अन्य हमलावरों के बारे में जानकारी की जा रही है। वहीं, मृतक के साथ रहे साथियों की तलाश कर घटना में शामिल लोगों के बारे में जानकारी की जाएगी। तहरीर मिलने के बाद आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।
कोई टिप्पणी नहीं