ब्रेकिंग न्यूज

सीएम योगी ने कहा भाजपा के लिए 25 करोड़ जनता उसका परिवार


सुलतानपुर।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले में राजकीय मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास किया। 271 करोड़ की लागत से मेडिकल कॉलेज का निर्माण होना है। मुख्यमंत्री योगी ने 46.33 करोड़ की लागत से 126 विकास परियोजनाओं का भी लोकार्पण और शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री योगी मंच पर जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का सर्वाधिक लाभ लेने वाला जनपद सुलतानपुर है।पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे इस जनपद से होकर गुजर रहा है। यहां के किसानों को एक्सप्रेस-वे के लिए अधिगृहित जमीनों के लिए चार गुना मुआवजा मिला।प्रधानमंत्री की अनुकम्पा से केंद्र और प्रदेश सरकार मिलकर जनपद सुलतानपुर को एक नया मेडिकल कॉलेज दे रहे हैं।इस मेडिकल कॉलेज हेतु मैं आप सभी को हार्दिक बधाई देता हूं।

जनपद सुलतानपुर का यह मेडिकल कॉलेज पहले चरण में 500 बेड्स का बनने जा रहा है।इस बड़े अस्पताल के माध्यम से यहां की जनता को विशेषज्ञ चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी। मुख्यमंत्री ने कहा दीपावली का उपहार, रामराज्य की स्थापना के लिए राम का अयोध्या आगमन हुआ था, इसलिए हम मेडिकल कॉलेज का उपहार देने आए हैं। 2004 से 2014 तक की सरकार का उद्देश्य भारत की आस्था पर प्रहार करना था। 2009 के बाद तो केवल घोटाले, एक परिवार दिल्ली में तो एक लखनऊ में जनता के पैसे का लाभ लेता था। मुख्यमंत्री योगी  ने कहा कि 2017 के पहले पर्व, त्योहार शांति से नहीं मनाया जा सकता था। दीपावली, दुर्गा पूजा और होली पर कर्फ्यू लग जाता था, दंगाई अराजकता फैलाते थे। उस समय की सत्ता मौन बनी रहती थी, लेकिन 2017 के बाद उत्तर प्रदेश में दंगाई सिर नहीं उठा पाया। उसे पता है कि सात पीढ़ी का उसे पट्टा देना पड़ेगा। वह भरते-भरते मर जाएगा। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि अपना बुलडोजर हर दम तैयार रहता है। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि कांग्रेस, सपा और बसपा के लिए अपना परिवार ही सब कुछ है, जबकि भारतीय जनता पार्टी के लिए 25 करोड़ जनता परिवार है।मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि हमारी सरकार बिना भेदभाव के नौकरी, रोजगार देने का काम कर रही है। केंद्र की 44 योजनाओं में उत्तर प्रदेश नंबर एक पर है।मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि गरीबों के नाम पर, जाति के नाम पर बांट कर काम करने वाले लोग बेनकाब हुए हैं। देश और प्रदेश को सुरक्षा भाजपा सरकार दे रही है।

कोई टिप्पणी नहीं