ब्रेकिंग न्यूज

IPS अधिकारी बन जेवर हड़पने वाला जालसाज गिरफ्तार

 


लखनऊ में महानगर स्थित मोहनश्याम कल्याणदास ज्वैलर्स के मालिक से खुद को महाराष्ट्र कैडर का IPS अधिकारी बताकर करीब तीन करोड़ रुपये के जेवर हड़पने वाले जालसाज को UPSTF ने शुक्रवार को अलीगंज में गिरफ्तार कर लिया।  पीड़ित सराफ नितेश रस्तोगी ने महानगर कोतवाली में FIR दर्ज करा दी थी। UPSTF ने आरोपी के पास से हड़पे गये सारे जेवर भी बरामद कर लिये हैं। UPSTF के ASP विशाल विक्रम सिंह ने बताया कि सराफ नितेश रस्तोगी के विश्वास को ठेस पहुंचाकर ठगी करने वाला यह आरोपी सेक्टर पी अलीगंज निवासी राजीव सिंह है। राजीव के पिता वितेन्द्र पाल सिंह सीतापुर से इंस्पेक्टर पद से रिटायर हुए हैं। राजीव के पास डीसीपी क्राइम मुम्बई का फर्जी परिचय पत्र भी मिला है। वह मुम्बई भागने की फिराक में था पर उससे पहले ही पकड़ लिया गया। नितेश ने बताया कि वर्ष 2003 में राजीव की मां उनकी अमीनाबाद स्थित दुकान पर जेवर खरीदने आती रहती थीं। तभी उनके परिवार से घनिष्ठता बढ़ती चली गई थी। वर्ष 2005 से राजीव भी उनकी दुकान पर आने-जाने लगा। इस बीच ही आरोपी के पिता बृजेन्द्र सिंह ने बताया कि बेटा राजीव IPS बन गया है और उसकी तैनाती महाराष्ट्र कैडर में हुई है। यह परिवार बीच-बीच में चार-पांच लाख रुपये के जेवर उधार लेता था, फिर चेक के माध्यम से भुगतान कर देता था। इससे कभी उसके धोखाधड़ी करने का शक ही नहीं हुआ। इसका फायदा उठाते हुए राजीव ने पिछले साल जुलाई में 67 लाख व दिसम्बर में एक करोड़ 95 लाख रुपये के जेवर खरीदे। भुगतान के लिये उसने उनकी फर्म के नाम सेन्ट्रल बैंक के सात चेक अलग-अलग धनराशि के दिये। इनके जरिये तीन करोड़ 17 लाख रुपये का भुगतान होना था। पिता ने कहा-अब आईएएस हो गया। सराफ नितेश रस्तोगी ने बताया कि उसके पिता ने कुछ समय बेटे राजीव के IPSहो जाने की बात कही। पर, बाद में सब फर्जी निकला। 

कोई टिप्पणी नहीं