ब्रेकिंग न्यूज

सांसद ने कहा शिक्षक व चिकित्सक के बिना कोई भी देश नहीं चल सकता


सुलतानपुर।सांसद मेनका संजय गांधी ने बेसिक शिक्षा विभाग के नवनिर्मित भवन के लोकार्पण बाद कहा कि मैं अपने को सांसद नही बोलती हूँ। मैं एक मां हूँ और मां को घर का तिनका तिनका मालूम है कब क्या होता है ! मां कभी बोलती है कभी नहीं बोलती है।मुझे भ्रष्टाचार व बेईमानी बिल्कुल बर्दाश्त नहीं है।....कुछ चीजें बताती हूँ। मुझे मालूम है कुछ टीचर काम नहीं करते उसके बदले में कर्मचारियों को पैसा देते है और जो कर्मचारी व अधिकारी काम न करने व ट्रांसफर कराने व न कराने  के लिए पैसे लेते है वह मुझे कदापि बर्दाश्त नहीं है।उन्होंने  कहा कि अधिकारी व कर्मचारी कार्यालय में अपनी सुचिता बनाए रखें।सांसद श्रीमती गांधी ने कहां मुझे मालूम है कोविड टीचरों पर बहुत भारी पड़ा है।प्राइवेट टीचर व कोचिंग चलाने वालों को कुछ ज्यादा तकलीफ़ों का सामना करना पड़ा है।आप लोगों को घर बैठना पड़ा है।कोविड कम होने के बाद स्कूल खुल गये हैं। अब आपकी जिम्मेदारी है , हमारे बच्चों को पढा लिखाकर बड़ा करने की।उन्होंने कहां मैं अपने संसदीय क्षेत्र सुलतानपुर में एक - एक चीज आहिस्ते- आहिस्ते बढ़िया व सुन्दर बनाने के लिए काम कर रहीं हूँ।मैं चाहती हूँ आपके लिए अच्छा करती रहूँ। पत्रकारों से वार्ता के दौरान सांसद श्रीमती गांधी ने कहा कि पिछले दो दशकों से निर्मित हो रहे भवन में बेसिक शिक्षा कार्यालय का स्थापित होना भाजपा सरकार की बड़ी उपलब्धि है।  बेसिक शिक्षा के प्रति प्रदेश सरकार के गंभीर होने के बावजूद सुल्तानपुर नगर क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों की दयनीय स्थित होना चिंता का विषय है,उन्होंने कहा कि उन्हें आज जानकारी मिली है कि नगर के आधे से अधिक विद्यालय किराए के भवन में चल रहे हैं।इसके लिए वह अधिकारियों से बात करेंगी।उन्होंने शिक्षक दिवस की बधाई देते हुए कहा - शिक्षक व चिकित्सक के बिना कोई भी देश नहीं चल सकता। मेरा सौभाग्य है कि मेरे जिले के अपने कार्यों के प्रति शिक्षक व चिकित्सक दोनों प्रतिबद्ध है।मुझे अपने शिक्षकों पर गर्व है इसके पूर्व सांसद श्रीमती गांधी ने विवेकनगर स्थित बेसिक शिक्षा विभाग के नवनिर्मित भवन का शहर विधायक सूर्यभान सिंह, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी, जिलाध्यक्ष डा. आरए.वर्मा,पूर्व जिलाध्यक्ष गिरीश नारायण सिंह व डा. सीताशरण त्रिपाठी तथा महिला आयोग सदस्य सुमन सिंह व बीएसए दीवान सिंह के साथ लोकार्पण किया।कार्यक्रम अध्यक्ष  विधायक सूर्यभान सिंह ने संबोधित करते हुए विकास कार्यों की विस्तार से चर्चा की और सभी का आभार प्रकट किया। बीएसए दीवान सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ की प्रदेश उपाध्यक्ष मालती सिंह व जिला स्काउट गाइड कैप्टन ज्योति सिंह,श्रद्धा सिंह, कांति सिंह आदि ने सांसद, विधायक व मंचासीन नेताओं का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।प्रातः श्रीमती गांधी ने स्वास्थ्य ठीक न होने के बावजूद सबेरे 7 बजे से शास्त्रीनगर स्थित आवास पर सैकड़ों लोगों की समस्याओं को सुना और दूरभाष पर तत्काल समाधान के लिए प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित किया।

कोई टिप्पणी नहीं