ब्रेकिंग न्यूज

शिक्षक दिवस पर शिक्षकों को किया सम्मानित


सुलतानपुर शिक्षक दिवस 5 सितंबर डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में माध्यमिक शिक्षा विभाग के 75 शिक्षक को रविवार को क्षत्रिय भवन हाल में अंग वस्त्र तथा सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिसमें सत्र 2020–21 में सेवानिवृत्त 24 प्रधानाचार्य व शिक्षकों, 09 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य व शिक्षक, 22 वित्तविहीन विद्यालयों के प्रधानाचार्य व शिक्षक तथा 20  सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य व शिक्षक सम्मानित हुए। शासन के आदेशानुसार प्रत्येक जिला मुख्यालय पर 75 शिक्षकों को सम्मानित किया जाना था। इसीलिए भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष डॉ0 आर0 ए0 वर्मा  की अध्यक्षता में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व  अपर पुलिस अधीक्षक विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का प्रारंभ माँ सरस्वती वंदना पूजन से हुआ, अतिथियों के स्वागत के उपरांत जिला विद्यालय निरीक्षक वी0 पी0 सिंह ने माध्यमिक शिक्षा विभाग की उपलब्धियों तथा शिक्षक के कर्तव्य पर अपने विचार व्यक्त किए। अध्यक्षीय उद्बोधन में डॉ0 आर0 ए0 वर्मा ने शिक्षक को समाज का सर्वोच्च प्रतिनिधि बताया और अपनी उस जिम्मेदारियों व कर्तव्य निभाने के लिए शुभकामनाएं दी। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने अपने विद्यार्थी जीवन व शिक्षकों को याद करते हुए अपने जीवन में शिक्षक के योगदान तथा परिश्रम को बताया।कार्यक्रम में राज्य पुरस्कार प्राप्त प्रधानाचार्य वेद प्रकाश आर्य ने शिक्षकों के दायित्व को समझाते हुए कोरोना काल में कार्यशैली बदलने को रेखांकित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर बबिता जैन तथा संयोजन प्रवक्ता शैलेंद्र चतुर्वेदी ने किया। सम्मान प्राप्त शिक्षकों ने कार्यक्रम के उपरांत अपने विचार व्यक्त करते हुए भविष्य में और सशक्त, जागरूक और कर्मठता से योगदान देने के लिए सम्मान को उत्साहवर्धक बताया। इस अवसर पर माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अशोक सिंह, जिला मंत्री अरविंद सिंह, राजबहादुर पाठक, प्रधानाचार्य डॉ0 शिव हरख सिंह, विजय सिंह, संगीता, जया सिंह, कुमुद सिंह गायत्री  प्रसाद तिवारी, बजरंगी सिंह, डॉ0 दिनेश सिंह आदि सम्मान समारोह में उपस्थित रहे। 


कोई टिप्पणी नहीं