महंत नरेंद्र गिरि सुरक्षा ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मी पर गिर सकती है गाज
लखनऊ अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की मौत के मामले में CBI जांच की सिफारिश उत्तर प्रदेश सरकार ने कर दिया है। महंत नरेंद्र गिरि की मौत हत्या थी या आत्महत्या अब इसकी जांच CBI करेगी। लेकिन महंत नरेंद्र गिरि की मौत के पीछे कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं उसमें से एक यह है कि उन्हें सरकार की तरफ से वाई श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई थी और उनके लिए 11 सुरक्षाकर्मी 24 घंटों तैनात रहते थे। ऐसे में सवाल यह उठ रहा है कि अगर महंत नरेंद्र गिरि ने फांसी लगाई तो वे उस वक्त कहां थे।पुलिस ने चार सुरक्षाकर्मियों से पूछताछ की है। बताया जा रहा है कि पुलिस अन्य सुरक्षाकर्मियों से भी पूछताछ कर सकती है। महंत नरेंद्र गिरि की वाई श्रेणी की सुरक्षा में तैनात सभी 11 पुलिसकर्मियों से पूछताछ होगी उनकी भूमिका की भी जांच होगी कि मौत के वक्त सभी पुलिसकर्मी कहां थे। बता दें कुछ पुलिसकर्मी एस्कॉर्ट में तैनात होते हैं जबकि कुछ मौके पर सुरक्षा में रहते हैं। कुछ की तैनाती आश्रम के अंदर रहती है। अब यह भी जांच की जा रही है कि घटना के वक्त पुलिसकर्मी कहां थे।जानकारी के मुताबिक भूमिका संदिग्ध होने पर सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों पर लापरवाही बरतने के आरोप पर कार्रवाई भी हो सकती है।
कोई टिप्पणी नहीं