शादीशुदा प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा प्रेमी, प्रेमिका के पति ने चप्पलों से पीटा
लखनऊ प्रेमिका से उसके घर अकेले में मिलने आए युवक की जान आफत में पड़ गई। किसी ने महिला के पति को इसकी सूचना दे दी और फिर पति और उसके दोस्तों ने घर में उसे पकड़कर चप्पलों से उसकी जमकर पिटाई की। यही नहीं दोस्तों ने पिटाई का पूरा वीडियो भी बनाया और उसे वायरल कर दिया। पिटाई करने के बाद आरोपी युवक को पुलिस के सुपुर्द कर दिया। मामला ललितपुर जिले के सदर कोतवाली अंतर्गत वर्णी जैन इंटर कालेज के पीछे का है । शादीशुदा महिला से उसका प्रेमी अकेले में घर पर मिलने आया हुआ था। इसी बीच किसी ने पति को फोन पर सूचना दे दी। पति भी अपने दोस्तों के साथ घर पहुंच गया। पत्नी को दूसरे व्यक्ति के साथ अकेला मौजूद देखकर पति और उसके दोस्तों ने उसकी जमकर चप्पलों से पिटाई की।इस दौरान महिला प्रेमी को बचाती भी नजर आई।उसने यह भी कहा कि सुबह पति और उस युवक ने एक साथ घर में बैठकर चाय पी थी।रात्रि में दोनों ने एक साथ घर में ही शराब भी पी लेकिन पति इस बात को लेकर नाराज था कि अब दोपहर में युवक अकेला उसके घर में क्या कर रहा था। पति और उसके दोस्तों ने न केवल युवक की चप्पलों से जमकर पिटाई की बल्कि पिटाई का वीडियो भी बना लिया।जिस युवक को पकड़ा गया वह चुप-चाप मार खाता रहा उसने बिल्कुल भी विरोध नहीं किया। पिटाई करने के बाद प्रेमी को पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। वहीं अब सोशल मीडिया में पिटाई का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस ने बताया कि संबंधित को प्रकरण की जांच कर आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं