ब्रेकिंग न्यूज

यूपी में हर साल एक लाख युवाओं को सरकारी नौकरी


लखनऊ उत्तर प्रदेश राज्य सरकार ने हर साल एक लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने का नया रिकॉर्ड बनाया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इन साढ़े चार साल के कार्यकालों में 4.50 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी गई है। इस हिसाब से औसत निकाला जाए तो हर साल एक लाख युवाओं के हाथों में सरकारी नौकरी का नियुक्ति पत्र आया है।सरकारी नौकरियों के साथ ही जरूरत के आधार पर सरकारी विभागों में संविदा के आधार पर 3.50 लाख युवाओं को नौकरियां दी गई हैं। इसके अलावा 82 लाख एमएसएमई इकाइयों में 2.16 हजार करोड़ का कर्ज बांटकर लगभग दो करोड़ लोगों को रोजगार से जोड़ा गया है। एक जनपद एक उत्पाद योजना में 25 लाख लोगों को रोजगार दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं