ब्रेकिंग न्यूज

अमेठी में दो सगे भाई-बहनों की डेंगू से मौत


अमेठी जिले में दो सगे भाई-बहनों की डेंगू बुखार से मौत हो गई है़। एक ही परिवार में दो मौतों से जहां गांव में कोहराम मचा है़ वहीं स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप भी मचा है़। फिलहाल सूचना मिलते ही सीएमओ स्वास्थ्य टीम के साथ मौके पर पहुंचे हैं। उन्होंने हर पहलू पर जांच किया है़।

अमेठी तहसील क्षेत्र के पसरावां गांव में कोहराम मचा हुआ है़। गांव निवासी रामलाल कश्यप की पुत्री कविता और पुत्र हर्षित की रहस्यमयी बुखार से मौते हुई हैं। मृतक बच्चों की मां का आरोप है़ कि डेंगू से परसो (बुधवार) को मेरी बेटी खत्म हुई और आज मेरा बेटा खत्म हुआ। मृत हुए बच्चों की मां ने सवाल करते हुए पूछा कैसे आया डेंगू? उसने ये भी आरोप लगाया कि अगल-बगल वाले शौचालय का पानी गिराते हैं इससे महामारी फैली। मृतक बच्चों की मां ने कहा कि हम लोग शैतान हैं कि इंसान हैं।वहीं मृतक के परिजन ने बताया कि मरीज को सुलतानपुर हॉस्पिटल लेकर गए थे। जहां हालत बिगड़ने पर उसे मेडिकल कॉलेज लखनऊ रेफर किया गया था। हम लोगों ने एंबुलेंस किया और मेडिकल कॉलेज पहुंचे। वहां एक लेडीज थीं उन्होंने कहा कि हमारे यहां बेड नही है़। वहीं आज जब हर्षित की मौत हुई तो ये ख़बर जंगल में आग की तरह फैली तो स्वास्थ्य अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए।सीएमओ आशुतोष पाण्डेय ने मौके पर पहुंचकर परिजनों से बात किया। उन्होंने मीडिया को बताया कि बच्चों को अस्वस्थ होने के बाद परिजन सुलतानपुर हॉस्पिटल लेकर गए थे। वहां से लखनऊ रेफर किया गया था और बेटी का लखनऊ में निधन हुआ। लड़के को सुलतानपुर ले गए थे, आज वहां से प्रतापगढ़ ले जा रहे थे रास्ते में मौत हो गई। हम प्रकरण की जांच करा रहे हैं। साथ ही स्वास्थ्य टीम को लगाया गया है़ जो घर-घर जाकर डेंगू-मलेरिया की जांच करेगी।

कोई टिप्पणी नहीं