ब्रेकिंग न्यूज

विकास के दावों के बीच सामनें आई वोट बहिष्कार की बातें,ग्रामीणों ने लगाया बोर्ड-रोड नही तो वोट नही


अमेठी जिले में विकास के बड़े-बड़े दावे किए गए हैं वहां योगी सरकार के मंत्री के विधानसभा क्षेत्र में मिश्रौली रंकापुर गांव के पूरे ईश्वरी लाला का पुरवा में ग्रामीण सड़कों पर उतर आए हैं। ग्रामीणों को गांव से बाहर निकलने का रास्ता नहीं है। एक तरफ से लखनऊ-वाराणसी रेलवे ट्रैक है तो दूसरी तरफ बाग है अन्य दो दिशाओं में मैदानी क्षेत्र है। ग्रामीणों ने बताया कि चुनाव के समय नेता लोग आते हैं वोट लेकर चले जाते हैं इस बार हम लोगों ने वोट न देने का फैसला किया है। जब तक रास्ता नहीं बनेगा तब तक वोट नहीं डालेंगे। गांव की महिला जसमता ने बताया कि हमारे गांव में जब से रेलवे लाइन बनी है तब से गांव में आने जाने के लिए रास्ता बंद हो गया है।जब दुलहन आती है तो तीन सौ मीटर पहले ही उतर कर पैदल जाना पड़ता है। आज तक किसी ने रास्ता नहीं बनवाया हम लोगों को गंभीर बीमारी में दवा कराने के लिए  एंबुलेंस वा अन्य आकस्मिक सेवाओं का लाभ नहीं मिलता है। वही बच्चों को स्कूल जाने के लिए जान हथेली पर रख कर रेलवे ट्रैक पारकर जाना पड़ता है। आए दिन जानवर दुर्घटनाग्रस्त होते रहते हैं।यही नहीं हम लोगों के घर में जब शादी विवाह पड़ता है तो गांव के बाहर बारात रोकना पड़ता है। वही गांव के राम प्रकाश ने बताया कि घर बनवाने के लिए सामान भी लाइन के उस पार उतार कर सिर पर लादकर लाना पड़ता है। जिसके चलते पैसा अधिक खर्च होता है। यहां तक की रिश्तेदार वह अन्य संबंधी रास्ते की वजह से गांव में आना नहीं चाहते हैं।हमारे गांव में कोई रिश्ता भी नही करना चाहता है। अब तो हालत यह हो गए है की शादी विवाह के भी लाले पड़ रहे है। हम लोग आधुनिक युग में

भी चहारदीवारी में क़ैद हैं।गांव की महिला सिराजी ने बताया कि गांव में कोई भी विकास नही हुआ है। जबकि हमारी सांसद स्मृति ईरानी मंत्री और विधायक सुरेश पासी सरकार में मंत्री हैं। ऐसा नही है मामले की शिकायत नहीं की गई।बार बार शिकायत के बावजूद भी कोई हल नहीं निकला।ग्राम प्रधान सियाराम ने कहा कि गांव में समस्या बहुत जटिल है। छोटे-छोटे बच्चों को स्कूल जाना हो या किसी की तबीयत खराब हो जाए रास्ता कहीं नहीं है। यहां रास्ता बनना बहुत जरूरी है। हम गांव वालों के साथ हैं।छात्र शिव प्रताप ने बताया कि मिश्रौली रंकापुर ग्राम सभा में लगभग पांच हजार की आबादी है। इस गांव में सात पुरवा है।जिसमे पूरे ईश्वरी लाला का पुरवा में लगभग 30 घर निवास करते है। लगभग 300 की आबादी वाला यह पुरवा सरकार की उपेक्षा का दंश झेल रहा है। गांव में महज दो इंडिया मार्का नल है। उसमें भी एक नल खराब है। गांव में एक भी शिक्षा के लिए एक भी स्कूल नहीं।लोग नरकीय जीवन यापन करने को मजबूर है।सरकार की कोई सुविधाएं ग्रामीणों को नही मिल पा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं