प्रधानमंत्री आज अलीगढ़ में राजा महेन्द्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी का करेंगे शिलान्यास
लखनऊ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज यानी 14 सितम्बर को अलीगढ़ आ रहे हैं। वे यहां राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय और डिफेंस कारिडोर के अलीगढ़ नोड का शिलान्यास करेंगे। अलीगढ़ में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन को लेकर बड़े स्तर पर तैयारियां की गई हैं। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए विशाल पंडाल तैयार किया गया है। तैयारियां देखने के लिए सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दूसरी बार अलीगढ़ पहुंचे थे। उनके साथ उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा के अलावा कई भाजपा नेता भी मौजूद थे। प्रधानमंत्री करीब 12 बजे हवाई मार्ग से सीधे लोधा के गांव मूसेपुर में कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री मेक इन इंडिया के तहत डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर व राजा महेन्द्र प्रताप सिंह स्टेट यूनिवर्सिटी का शिलान्यास करेंगे
कोई टिप्पणी नहीं