पुलिस एनकाउंटर में दो बदमाश ढेर
लखनऊ पुलिस ने 2 शातिर अपराधियों को एनकाउंटर में मार गिराया। यह दोनों अपराधी कल जौनपुर जिले के धनियामऊ में कैश वैन लूटने के प्रयास में गार्ड को गोली मारने की घटना में शामिल थे। मंगलवार की सुबह 4 बजे गश्त के दौरान पुलिस को दो संदिग्ध लोगों की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर आसपास के थानों की पुलिस को अलर्ट कर दिया गया। पुलिस से जब बाइक सवार बदमाशों का आमना सामना हुआ तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। जवाबी फायरिंग में दोनों अपराधी ढेर हो गए। कैश वैन लूटने की घटना सोमवार दोपहर 3 बजे हुई जबकि बदमाशों का एनकाउंटर 13 घंटे बाद मंगलवार सुबह 4 बजे हुआ है।जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाशों को गोली लगी। जिन्हें जिला अस्पताल लाया गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इन दोनों बदमाशों की पहचान अभिषेक गौतम और नितिन मौर्य के रूप में हुई है। इन दोनों बदमाशों के ऊपर दर्जन भर से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। अपराधी नितिन हिस्ट्रीशीटर है। पुलिस अधीक्षक अजय साहनी ने बताया कि मुठभेड़ में दोनों बदमाशों को मार गिराया है। पुलिस गश्त के दौरान मिली सूचना के आधार पर कई थानों की फोर्स और एसओजी पहुंच गई थी। इन लोगों ने पुलिस टीम पर फायर किया और जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाशों को गोली लग गयी। जिसके बाद डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है। उन्होंने बताया कि बदमाशों की तरफ से हुई फायरिंग में गोली एक सब इंस्पेक्टर और आरक्षी के बुलेटप्रूफ जैकेट पर लगी।
कोई टिप्पणी नहीं