यूपी विधानसभा चुनाव से पहले ओमप्रकाश राजभर ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष से की मुलाकात
लखनऊ सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री ओम प्रकाश राजभर उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों से पहले प्रदेश के सभी राजनीतिक दलों के प्रमुख से लगभग मिल चुके हैं। इसी क्रम में ओम प्रकाश राजभर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह से मिलने उनके आवास पर पहुंचे।भाजपा नेता दयाशंकर सिंह भी उनके साथ थे। यह मुलाकात करीब 1 घंटे चली।मुलाकात के बाद जब उनसे पत्रकारों ने सवाल किया कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष से मुलाकात के क्या मायने निकालें जाएं । इस पर राजभर जोरदार ठहाका लगाते हुए कहा कि वैसे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष से मुलाकात तो शिष्टाचार मुलाकात थी, लेकिन राजनीति में कौन-कौन क्या कर रहा है, इसकी थाह समय-समय पर लेते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि दो बड़े नेता व्यक्तिगत मुलाकात भी कर सकते हैं। जब ममता बनर्जी और सोनिया गांधी मिल सकती हैं, जब मायावती और अखिलेश मिल सकते हैं तो राजनीति में कुछ भी सम्भव है।
कोई टिप्पणी नहीं