प्रधानमंत्री ने अन्न महोत्सव में लाभार्थियों से किया संवाद
सुलतानपुर।प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत जनपद के सभी उचित दर राशन की दुकानों पर सुसज्जित एवं व्यवस्थित ढंग से लाभार्थियों को निःशुल्क अन्न वितरण कार्यक्रम ‘‘अन्न महोत्सव’’ के रूप में आयोजित किया गया। जनपद की तहसील कादीपुर के अन्तर्गत ग्राम लक्ष्मणपुर में वृहद एवं भव्य रूप से अन्न महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें जनपद प्रभारी मंत्री/ मंत्री चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परिवार कल्याण तथा मातृ एवं शिशु कल्याण विभाग, उ0प्र0 सरकार, जय प्रताप सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष डाॅ0 आर0ए0 वर्मा, विधायक कादीपुर राजेश गौतम, ब्लॉक प्रमुख अखंडनगर करिश्मा, प्रमुख सचिव, महिला कल्याण एवं बाल विकास पुष्टाहार, उ0प्र0 शासन एवं नोडल अधिकारी वी0 हेकाली झिंमोमी व जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, पुलिस अधीक्षक डाॅ0 विपिन कुमार मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी व लाभार्थीगण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का उद्बोधन एवं संवाद को सुना और देखा।
जनपद में आयोजित अन्न महोत्सव के तहत 1 लाख लाभार्थियों को शासन से भेजे गये बैगो में राशन एवं लाभार्थियों को फोल्डर और मुख्यमंत्री की ओर प्रेषित पत्र भी उपलब्ध कराये गये। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का लाभार्थियों से सीधी बात-चीत एवं उदबोधन का सीधा प्रसारण उपस्थित लोगो ने देखा और सुना। प्रधानमंत्री ने जनपद के अन्तर्गत तहसील कादीपुर क्षेत्र की लाभार्थी बबिता यादव से सीधे संवाद करते हुए विभिन्न योजनाओं तथा खेती, पशुपालन, किसान सम्मान निधि योजना की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने संवाद के दौरान बताया कि उन्हें शासन, प्रशासन एवं स्थानीय स्तर पर मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए उनके बच्चों की पढ़ाई-लिखाई एवं घर गृहस्थी का हाल-चाल भी जाना तथा लाभार्थियों के जबाव पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि आज शत-प्रतिशत योजनाओं का लाभ गरीबों एवं जरूरतमंदों को मिल रहा है। कोविड-19 महामारी से लड़ने तथा दुनिया के सबसे बड़े मुफ्त टीकाकरण अभियान के सफल संचालन में देशवासियों के सहयोग की सराहना किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने उदबोधन में प्रधानमंत्री का हृदय से आभार व्यक्त किया और उपस्थित लाभार्थियों, जनप्रतिनिधियों एवं जन सामान्य का स्वागत एवं अभिनन्दन करते हुए कहा कि प्रदेश में 80 हजार से अधिक सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत संचालित उचित दर की दुकानों से आज 15 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को अन्न महोत्सव के अवसर पर निःशुल्क राशन का वितरण किया जा रहा है। जनपद प्रभारी मंत्री जय प्रताप सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष डाॅ0 आर0ए0 वर्मा, विधायक कादीपुर राजेश गौतम द्वारा इस अवसर पर लाभार्थियों को निःशुल्क राशन, बैग, फोल्डर व मुख्यमंत्री जी का पत्र वितरित किया ।जिलाधिकारी रवीश गुप्ता के कुशल निर्देशन में जनपद में आयोजित प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत आयोजित ‘‘अन्न महोत्सव’’ कार्यक्रम के दौरान जनपद के अलग-अलग उचिर दर राशन की दुकानों पर उपस्थित लाभार्थियों को जनपद के जन प्रतिनिधिगणों एवं अधिकारियों द्वारा प्रति यूनिट के हिसाब से निःशुल्क राशन, मुख्यमंत्री द्वारा प्रेषित पत्र एवं विकास कार्यो पर आधारित फोल्डर का वितरण किया गया। कादीपुर के ग्राम लक्ष्मणपुर में आयोजित भव्य अन्न महोत्सव कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) हर्षदेव पाण्डेय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 डी0के0 त्रिपाठी, जिला पूर्ति अधिकारी अभय सिंह, जिला सूचना अधिकारी धीरेन्द्र कुमार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी तथा भारी संख्या में लाभार्थी/जन सामान्य आदि उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं