ब्रेकिंग न्यूज

पेस्ट बनाकर जींस में पेंट कराया सोना


नई दिल्ली सोने की तस्करी करने वाले तस्कर नए-नए तरीके इजाद करते रहते हैं ताकि वे एयरपोर्ट पर होने वाली जांच से बचकर तस्करी को अंजाम दे सकें। ऐसा ही एक मामला केरल के कन्नूर में सामने आया। यहां एक आरोपी जींस में पेंट करवाकर सोने की तस्करी कर रहा था।एयर इंटेलिजेंस यूनिट  ने सोमवार को कन्नूर एयरपोर्ट पर 302 ग्राम सोना जब्त किया। इसकी कीमत 14.69 लाख रुपए बताई जा रही है। आरोपी युवक जींस के पेंट में सोने की लेयर पेंट कर उसे ले जा रहा था।एयरपोर्ट पर तैनात सिक्योरिटी अधिकारियों को एक युवक डबल लेयर वाली पैंट पहने दिखा। संदेह होने पर अधिकारियों ने उसके कपड़े उतरवाए। जांच में सामने आया कि युवक ने जींस की दो लेयर के बीच सोने को पेंट किया है। कपड़े पर दोनों लेयर के बीच पीले रंग का पेंट लगा हुआ था। किसी आम व्यक्ति को देखने पर वह पेंट की तरह लग रहा था, लेकिन जांच के बाद पता चला की वह सोना है।पेस्ट बनाकर सोना तस्करी करने का यह तरीका बिल्कुल नया है। हाल ही में ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जब तस्कर सोने का पेस्ट बनाकर किसी कपड़े में पेंट कर लेते हैं। यह देखने में चमकीले पेंट की तरह लगता है। तस्कर ऐसा इसलिए करते हैं, क्योंकि मेटल डिटेक्टर से इस पेस्ट को डिटेक्ट नहीं किया जा सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं