ब्रेकिंग न्यूज

ग्राम विकास अधिकारी पर लटकी कार्रवाई कि तलवार


ग्राम विकास अधिकारी की मिलीभगत से उच्चाधिकारी हतप्रभ
रिपोर्ट योगेश यादव 
सुल्तानपुर बंधुआ कला थाना क्षेत्र के मनियारी गांव का प्रकरण गहरा गया है ।प्रधान पति समेत दो पर एक दलित महिला द्वारा मकान का फर्जी बैनामा कराने के लगे आरोप के बाद हुए एफआईआर के मामले में ग्राम विकास अधिकारी भी प्रधान पति के खिलाफ उतर गई हैं। उन्होंने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन कुमार मिश्रा को दिए गए शिकायती पत्र में कहा है कि उन्हें गांव के प्रधान पति आशीष पुत्र किशोरीलाल से जान माल का खतरा हो गया ।वहीं प्रधान पति आशीष जायसवाल ने भी अपना पक्ष मजबूती से रखते हुए मीडिया कर्मियों से बताया कि ग्राम विकास अधिकारी रूबी साहू ने रजिस्टर में कूट रचित करके फर्जीवाड़े का खेल खेला है ।हालांकि पूरे मामले में डीपीआरओ समेत विभागीय अधिकारी रूबी साहू के कारनामों से नाराज हैं।मामले में वीडियो रूबी साहू पर कार्यवाही की तलवार लटक रही है। पता चला है कि पांच सदस्यीय जांच टीम का भी गठन हो गया है।विपक्ष के द्वारा ग्राम विकास अधिकारी को अत्यधिक धन का लाभ पहुँचाया गया और सरकारी रजिस्टर में ग्राम विकास अधिकारी रूबी साहू ने लंबा खेल खेल करके विपक्षी को फायदा पहुंचाया है। जिसकी जांच हो तो प्रधान पति और उनके साथी बेकसूर साबित होंगे। वहीं रूबी साहू का कहना है वह आज अपने पति श्री निवास मिश्रा के साथ एसपी दफ्तर पहुंचकर अपनी शिकायत पत्र दिया और मीडियाकर्मियों से कहा कि मकान का उल्लेख सरकारी रजिस्टर में दर्ज करने का आरोप सरासर गलत है। उनके द्वारा या किसी अन्य के द्वारा किसी ने भी रजिस्टर को ना तो क्षति पहुंचाई है नहीं फाड़ा गया है ।वही अंदर खाने के सूत्र बता रहे हैं ग्राम विकास अधिकारी के सारे रजिस्टर उच्च अधिकारियों द्वारा जब्त कर लिए गए ।बारीकी से देखा जाए तो रजिस्टर में पन्ने फाड़ने का भी सबूत मौजूद हैं। जिसे अधिकारियों ने अभी लिखा पढ़ी में नहीं लाया है। लेकिन सूक्ष्म जाँच में अधिकारी ने माना कि वाकई खेल काफी गहरा हुआ है।अब गांव के आसपास के लोग भी यह कह रहे हैं कि आशीष जायसवाल अपनी कम उम्र में ही गांव के प्रधान पति बन गए और अलीगंज क्षेत्र में काफी प्रभाव भी रखने लगे थे।जिसके द्वारा यह बात विरोधियों को हजम नहीं हो रही है। बताते चलें कि विपक्षियों की साजिश का शिकार होते हुए एक दलित वर्ग की महिला को खड़ा किया गया ।जिसका नाम श्यामा देवी बताया जाता है ।उसने बंधुओं कला थाने में एससी एसटी का मुकदमा दर्ज कराते हुए दिलीप जायसवाल पुत्र श्याम बिहारी तथा प्रधान पति आशीष जायसवाल पुत्र किशोरी लाल निवासी अलीगंज पर तीस जुलाई को मुकदमा दर्ज कराते हुए कहा है कि प्रार्थिनी का मकान-715 ,जिसमें दोनों लोग उनके घर पर जबरन चढ़ आते हैं और मकान खाली करने की धमकी देते हैं ।दलित महिला श्यामा देवी ने कहा है कि इन्हीं दोनों के कारण कूट रचित तथ्य करके तथ्य छुपाते हुए विश्वनाथ सूत्र श्यामलाल हलियापुर थाने के हसुई मुकुंदपुर निवासी तथा सोनिया देवी पत्नी प्रेमचंद निवासी अलीगंज मनियार ने फर्जी रूप से बैनामा करा लिया ।हालांकि पुलिस ने  30 जुलाई को प्रधान पति आशीष और दिलीप जायसवाल नामजद अभियुक्त बनाते हुए 420 और 506 का मुकदमा दर्ज करके जांच सीओ सिटी को सौंप दी। फिलहाल उपरोक्त सबूतों से जांच ग्राम प्रधान पति मनियारी के प्रधान पति आशीष जायसवाल के पक्ष में जाती हुई दिखाई दे रही है।यदि सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो मुकदमा दर्ज कराने वाली दलित महिला व ग्राम विकास अधिकारी रूबी साहू को लेने के देने पड़ सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं