ब्रेकिंग न्यूज

आईटीआई में एडमिशन के लिए आवेदन शुरू


लखनऊ उत्तर प्रदेश के राजकीय और निजी आईटीआई संस्थानों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। आईटीआई में प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 28 अगस्त 2021 है। आवेदन राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद की वेबसाइट http://scvtup.in पर जाकर ऑनलाइन करना है। परिषद ने रजिस्ट्रेशन संबंधी जानकारी के लिए हेल्प लाइन नंबर भी जारी किए हैं।अभ्यर्थी इन चार फोन नंबरों 0522-4047658, 9628372929, 0522-4150500 और 7897992063 पर संपर्क कर सकते हैं। यह जानकारी प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के विशेष सचिव व अधिशासी निदेशक हरिकेश चौरसिया ने दी है। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन में सहायता के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विवरणी ई-फार्म तथा विस्तृत जानकारी भी उपलब्ध है।


कोई टिप्पणी नहीं