शादी के तीसरे दिन दूल्हे को सोता छोड़कर दुल्हन नकदी और जेवर लेकर हुई फरार
लखनऊ लुटेरी दुल्हन ने भाई के साथ मिलकर ससुलियों को लूट लिया। शादी के तीसरे दिन ही दुल्हन जेवर और नकदी लेकर अपने भाई के साथ फरार हो गई। सुबह जब दूल्हे की आंख खुली तो कमरे का नजारा देख वह दंग रह गया। दुल्हन की इस करतूत से परिवार में हड़कंप मच गया। वारदात के बाद दूल्हे ने दुल्हन और उसके भाई के खिलाफ 30 हजार की नकदी और तकरीबन 45 हजार के जेवर लेकर शादी के घर से फरार होने की पुलिस को तहरीर दी।पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करते हुए केस दर्ज कर दोनों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि दुल्हन और उसके भाई की तलाश में बिहार सहित अन्य ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।मामला सीतापुर जिले के रेउसा थाना क्षेत्र के ग्राम करसा का है।, यहां के निवासी प्रमोद कुमार अपने दोस्त कमलेश के साथ शादी करने के लिए 3 दिन पहले बिहार के जिला गोपालगंज के ग्राम मगहा गया हुआ था। मिली जानकारी के मुताबिक, वहां के रहने वाले अरविंद नाम के व्यक्ति से दोनों ने मुलाकात की जहां उसने अपनी बहन की फ़ोटो दिखाकर शादी की बात की और बातचीत के बाद दोनों पक्ष राजी हो गए। दूल्हे प्रमोद के मुताबिक, अरविंद ने अपनी बहन किरन के साथ रीति रिवाज के साथ विवाह कराया और उसे विदा कर दिया।दूल्हे के कहना है कि दुल्हन किरन के साथ उसका भाई अरविंद भी बिहार से उसके साथ आया था और अगले दो दिन तक वह वहीं पर रुका और बीती 14 अगस्त की रात दुल्हन 30 हजार की नगदी और शादी में बने तकरीबन 45 हजार के जेवर लेकर अपने भाई के साथ फरार हो गई। सुबह जब परिवार वालों की आंख खुली तो उनके होश फाख्ता हो गए।सुबह जब किरन और उसका भाई अरविंद गायब मिले तो दूल्हे के होश उड़ गए। परिवार ने दोनों की खोजबीन की लेकिन कोई सुराग नही मिल सका।
Post Comment
कोई टिप्पणी नहीं