ब्रेकिंग न्यूज

रक्षाबंधन पर युवक ने बहनोई को गैती से मार डाला


लखनऊ रक्षाबंधन पर घर आई बहन ने रो-रो कर प्रताड़ना की आपबीती बताई तो गुस्से में आए भाई ने बहनोई की गैती से हत्या कर दी। बहनोई कई सालों से उसकी बहन को प्रताड़ित कर रहा था। उसके पूरे शरीर पर पिटाई के निशान थे। यह देखकर भाई से रहा नहीं गया और कहासुनी के बाद उसने बहनोई की गैती से सिर पर हमला करके हत्या कर दी। मामला कानपुर जिले के बिधनू के गंगापुर कॉलोनी में रहने वाले कार ड्राइवर भानु बाजपेई  (42) की शादी 2008 में इलाके के ही पी-ब्लॉक निवासी रिटायर BSNL कर्मी रामबाबू मिश्रा की बेटी संध्या से हुई थी। दंपति के दो बच्चे अनिकेत और बेटी महक है। रामबाबू की मानें तो शादी के दो साल बाद ही ससुरालीजनों की बेटी संध्या को दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था। इससे तंग आकर संध्या ने पति व ससुरालजनों के खिलाफ FIR भी दर्ज कराई थी। लेकिन दोनों पक्षों के लोगों ने बैठकर समझौता करा दिया था।रविवार को संध्या भाइयों को राखी बांधने मायके आई थी। संध्या के शरीर पर चोट के निशान थे। भाई बीरू ने यह देखकर संध्या से पूछताछ की तो वह फफक कर रोने लगी। बोली भइया रोज-रोज की पिटाई से कलेजा भर गया है। पूरा शरीर पिटाई से काला पड़ा हुआ है। पति रोज शराब पीने के बाद मेरी पिटाई करता है। रोज की मारपीट से अब मैं आजिज हो चुकी हूं।रात में पति भानु उसे लेने ससुराल आया तो बीरू की इसी बात को लेकर कहासुनी शुरू हो गई। भानु वाजपेई ने इसका विरोध करते हुए ससुराल में हंगामा और गाली-गलौज किया। बीरू ने पहले बहनोई को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माना तो खुदाई करने वाली गैती से रात में लगभग साढ़े 11 बजे सिर पर ताबड़तोड़ वार करके बहनोई भानु की हत्या कर दी। शोर सुनकर संध्या समेत परिवार के सभी लोग दौड़े लेकिन सिर पर ताबड़तोड़ वार करने से भानु की मौके पर ही मौत हो गई।CO CITY  ने बताया कि हत्यारोपित बीरु को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके साथ ही हत्या में इस्तेमाल गैती बरामद कर ली गई है। बीरू के खिलाफ हत्या की FIR दर्ज कर ली गई है।

कोई टिप्पणी नहीं