ब्रेकिंग न्यूज

सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल चालक युवक की मौत

सुलतानपुर।हलियापुर सुलतानपुर मार्ग पर कुड़वार थाना क्षेत्र के शिवनाथगंज के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से सड़क दुर्घटना में युवक की मौत हो गई। गुरुवार देरशाम बल्दीराय थाना क्षेत्र के ग्राम सभा केवटली निवासी शिव कुमार (35) पुत्र राम उजागिर सुलतानपुर से अपने घर केवटली जा रहा था। शिवनाथगंज के पास होंडा एजेंसी के सामने  अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।टक्कर इतनी जोरदार थी कि शिव कुमार की मौके पर मौत हो गई।मृतक भट्टे पर मज़दूरी करता था तथा अपने अपाहिज पिता की तीसरी संतान था।मृतक के दो छोटे बच्चे है।घटना की सूचना मिलते ही घर मे कोहराम मच गया।मृतक की पत्नी व बच्चो का रो रो कर बुरा हाल है ।सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।प्रभारी थानाध्यक्ष कुड़वार रवि कुमार सिंह ने बताया कि अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं