ब्रेकिंग न्यूज

यूपी में 75 जिलों में हो रही संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा


लखनऊ आज शुक्रवार को प्रदेश भर में संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड 2021-23 का आयोजन किया जा रहा है।परीक्षा को लेकर शासन के निर्देश पर सभी जनपद में जिला प्रशासन सक्रिय हो चुका।प्रवेश परीक्षा में 5 लाख 91 हजार अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं।अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर एक घंटा पहले रिपोर्ट करने की सलाह दी गई है। लखनऊ विश्वविद्यालय को संयुक्त प्रवेश परीक्षा सम्पन्न कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।यही कारण यूनिवर्सिटी परिसर में ही स्टेट नोडल सेंटर बनाते हुए कंप्यूटर कमांड सेंटर भी बनाया गया है बीएड प्रवेश परीक्षा कि राज्य समन्वयक प्रो. अमिता वाजपेई के मुताबिक प्रवेश परीक्षा राज्य के समस्त 75 जनपदों में आयोजित की जा रही।पहली शिफ्ट में सामान्य ज्ञान व भाषा सम्बन्धी ज्ञान की परीक्षा होगी वही द्वितीय शिफ्ट में सामान्य मानसिक योग्यता व विषय सम्बन्धी ज्ञान की परीक्षा होगी।प्रत्येक प्रश्न पत्र में 100 प्रश्न होंगे तथा प्रत्येक प्रश्न 2 अंकों का होगा।इसके साथ ही निगेटिव मार्किंग की जाएगी।समय रहते सभी प्रश्न पत्र पूरी सतर्कता के साथ जिलों में भेजवाएं जा चुके है।

कोई टिप्पणी नहीं