ब्रेकिंग न्यूज

मदद के नाम पर दोस्त की विधवा पत्नी और बेटी से रेप


लखनऊ एक शख्स अपने दोस्त की विधवा पत्नी की मजबूरी का फायदा उठाकर उसके साथ बीते 10 महीने से रेप कर रहा था। लेकिन जब आरोपी ने महिला की नाबालिग बेटी से रेप किया तो उसका धैर्य जवाब दे गया। इस पर महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने  को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। नाबालिग पीड़िता को मेडिकल के लिए भेज दिया गया है।प्रयागराज के कीडगंज निवासी रणजीत  यादव उर्फ डब्बू यादव की मोहल्ले के ही रहने वाले एक शख्स के साथ गहरी मित्रता थी। दोनों पार्टनरशिप में काम करते थे। पार्टनर दोस्त ने कई लोगों से कर्ज ले रखा था। 11 दिसंबर 2018 में उसकी बीमारी से मौत हो गई। कर्ज देने वाले लोग उसकी पत्नी और तीन बच्चों को परेशान करने लगे। जिस पर उसकी पत्नी ने रणजीत  से मदद की गुहार लगाई।15 अक्तूबर 2020 को रणजीत  ने दोस्त की पत्नी और उसके बच्चों को कीडगंज से ले जाकर नैनी के मुखिया नगर, अरैल मोहल्ले में स्थित दो कमरे के अपने मकान में रख दिया। पीड़ित महिला का कहना है कि शुरुआत के दिनों तो सब ठीक था, लेकिन बाद में रणजीत  की नियत खराब होने लगी। महिला के अनुसार पिछले साल ही एक दिन रणजीत  अचानक घर पर आया और रात में रुक गया। जब सब बच्चे सो गए तो रणजीत ने पीड़ता के साथ रेप किया। विरोध करने पर उसका और उसके बच्चों का भरण पोषण करने का आश्वासन देकर शांत करा दिया। तब से रणजीत लगातार महिला के साथ रेप करता आ रहा था। कुछ दिन बाद उसने उसकी बड़ी बेटी के साथ भी रेप किया। विरोध करने पर महिला को जान से मार देने की धमकी दी।महिला का आरोप है कि चार अगस्त को रणजीत ने उसकी 14 साल की छोटी बेटी के साथ रेप किया और अब जान से मारने की धमकी दी। बड़ी बेटी ने देखा तो उसे भी धमकी दी। सात अगस्त की देर शाम फिर रणजीत अरैल में महिला के पास पहुंचा और उसकी छोटी बेटी को कमरे में ले जाकर गलत करने लगा। उसने शोर मचाया तो मोहल्ले के लोग इकट्‌ठा हो गए। मोहल्ले वालों ने उसे पकड़कर पीट दिया। उसके बाद रणजीत वहां से भाग गया।पीड़िता भी अपने तीनों बच्चों को लेकर वहां से शहर चली गई। सोमवार की सुबह उसने नैनी कोतवाली में शिकायती पत्र दिया। इंस्पेक्टर नैनी  ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर FIR दर्ज की गई। CO करछना  ने बताया कि आरोपी को पकड़ लिया गया है। पीड़िता को मेडिकल के लिए भेजा जा रहा है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं