ब्रेकिंग न्यूज

सांसद मेनका गांधी 14 विकास खण्डों के नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों से करेंगी मुलाकात


सुलतानपुर। पूर्व केन्द्रीय मंत्री व सांसद  मेनका संजय गांधी तीन दिवसीय दौरे पर आज 1 अगस्त रविवार को जिले में पहुँच रही है।श्रीमती गांधी का 1 अगस्त को 4:00 बजे असरोगा टोल प्लाजा पहुँचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत होगा।तत्पश्चात शास्त्रीनगर आवास संदीप सिंह के आवास पर कार्यकर्ताओं से भेट मुलाकात एवं रात्रि विश्राम। सांसद श्रीमती गांधी 2 एवं 3 अगस्त को प्रातः 7 बजे से 9  बजे तक शास्त्रीनगर आवास पर जनता दर्शन कार्यक्रम तत्पश्चात 14 विकास खण्डों के नवनिर्वाचित जन प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगी। सांसद मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि उनका संसदीय क्षेत्र भ्रमण का विस्तृत कार्यक्रम निम्नवत है। सांसद श्रीमती गांधी 2 अगस्त को 7 से 9 बजे के बीच शास्त्रीनगर आवास पर जनता दर्शन कार्यक्रम में शामिल होगी।प्रात: 10:00 बजे ग्राम मीरानपुर रतनपुर में भदैंया वि.ख. के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि से भेट मुलाकात, 10:45 बजे लंभुआ विकास खण्ड के, 11:30 बजे पीपी कमैचा  विकास खण्ड परिसर में , 12:15 बजे विकास खण्ड परिसर कादीपुर, 1:00 बजे लालता शिक्षण संस्थान करौंदीकला में,1:45 बजे विकास खण्ड परिसर अखण्डनगर, 2:30 बजे विकास खण्ड परिसर दोस्तपुर, 3:15 बजे मोतिगरपुर विकास खण्ड परिसर, 4:00 बजे राजाराम इण्टर कालेज, जयसिंहपुर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों से भेट मुलाकात करेंगी। 5:30 बजे शास्त्रीनगर आवास पर रात्रि विश्राम करेंगी। 3 अगस्त को प्रातः 7 बजे से 9 बजे तक जनता से भेंट मुलाकात करेंगी। 10:00 बजे विकास खण्ड परिसर दूबेपुर में नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि से भेट मुलाकात, 11:00 बजे कुड़वार, 12:00 बजे कूरेभार विकासखण्ड परिसर में नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि से भेट मुलाकात, 12:45 बजे त्रिनेत्र पांडे प्रधान  सेमरौना के आवास पर शोक संवेदना प्रकट करने, 1:00 बजे हर्ष महिला महाविद्यालय देहली बाजार में नवनिर्वाचित पंचायत  जनप्रतिनिधियों से भेट मुलाकात, 1:30 बजे देहली बाजार स्थित विकास शुक्ला के आवास पर जलपान,1:45 बजे स्वं घनश्याम मिश्रा पूर्व जिला मंत्री के गांव हैंहना कलां पर शोक संवेदना प्रकट करने एवं 2:00 बजे पाराबाजार में बल्दीराय विकास खण्ड के नवनिर्वाचित जन प्रतिनिधियों से भेट मुलाकात करेंगी। श्रीमती गांधी 3:00 बजे अपराह्न हलियापुर, जगदीशपुर, हैदरगढ़ , लखनऊ , आगरा एक्सप्रेस- वे होते हुए 14 अशोक रोड,नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगी।सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार, पूर्व जिला महामंत्री शशिकान्त पांडे आदि ने सांसद श्रीमती गांधी के संसदीय क्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम की तैयारी को अन्तिम रुप दिया।

कोई टिप्पणी नहीं