ब्रेकिंग न्यूज

पति से छुटकारा पाने के लिए पत्नी ने साढू के साथ मिलकर की थी हत्या


लखनऊ रायबरेली जिले मे शुभम हत्याकांड में सातवें दिन पुलिस ने खुलासा कर दिया है। SOG और बछरावां पुलिस ने मृतक शुभम की पत्नी, मृतक के साढू व उसके एक साथी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने पहले मृतक को शराब पिलाई और फिर उसी की बेल्ट से गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया था।ASP  ने पत्रकारों को बताया कि बछरावां थाना क्षेत्र के लकड़िया खेड़ा गांव निवासी मृतक शुभम नशे का आदी था। अक्सर नशे में आकर वो पत्नी को मारता-पीटता। उन्होंने बताया कि आरोपित दीपू जो मृतक का साढू है वो पड़ोस में ही रहता था। मृतक की पत्नी वंदना को पति की मार नागवार गुजर रही थी और उसने इस बात की शिकायत बहन के पति से किया था और कहा था कि इससे हमें छुटकारा दिला दो। दूसरी ओर दीपू का साथी राम नेवल उसकी शादी नही हुई थी और वो बराबर अपनी शादी के लिए दीपू से कहता उसने 50 हजार रुपए देने का लालच दिया था। इस पर दीपू को 50 हजार रुपए और मृतक की एक गाड़ी का लालच समा गया बस उसने हत्या की योजना बना डाली।बीते रविवार की देर रात इन तीनो ने योजना के अनुसार पहले शुभम को शराब पिलाया फिर उसकी ही बेल्ट से उसका गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया था। सुबह उसका संदिग्ध परिस्थितियों में शव घर के बाहर मिलने से हंडकम्प मच गया था। बछरावां पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम में भेजकर हर पहलू पर जांच शुरु कर दी थी।

कोई टिप्पणी नहीं