ब्रेकिंग न्यूज

युवक ने निर्वाचन आयोग की वेबसाइट हैक कर बनाए 10 हजार फर्जी वोटर आईडी


लखनऊ भारत निर्वाचन आयोग  की साइट हैक करने वाले आरोपी को सहारनपुर की साइबर सेल की टीम ने गुरुवार शाम गिरफ्तार किया। आरोपी विपुल सैनी ने मध्य प्रदेश निवासी अपने दोस्त की मदद से साइट को हैक किया। इसके बाद दोस्त के साथ मिलकर 10 हजार वोटरों की आईडी कार्ड भी बना डाले। आरोपी युवक के खाते से 60 लाख रुपए बरामद हुए हैं। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया।थाना नकुड़ क्षेत्र के मच्छराखेड़ी निवासी आरोपी विपुल सैनी ने बताया कि मध्य प्रदेश के रहने वाले अपने एक दोस्त अरमान मलिक के कहने पर उसने आयोग की वेबसाइट को हैक कर वोटर आईडी कार्ड बनाए। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह पिछले 3 माह से भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट में घुसपैठ कर रहा था। साइबर सेल का दावा है कि इसने 10 हजार वोटर आईडी कार्ड बनाए हैं।पूछताछ में आरोपी विपुल ने बताया कि उसे मध्य प्रदेश से टास्क मिलता था। एक दिन में जितने भी वोटर कार्ड बनाता था। वह रात के समय मध्य प्रदेश के अरमान मलिक को भेजता था। साइबर सेल ने आरोपी की गिरफ्तारी के बाद उसके बैंक खातों की जानकारी लेने के लिए रात में ही बैंक को खुलवाया है। आरोपी के खाते में 3 माह में 60 लाख रुपए आए हैं। पुलिस पता लगा रही है कि पैसा किन-किन स्थानों से आरोपी के खातों से आए है।SSP ने बताया कि साइबर सेल ने भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट हैक करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। वेबसाइट में घुसपैठ कर आरोपी ने 10 हजार के करीब वोटर आईडी जनरेट की है। मध्यप्रदेश में रहने वाले अरमान मलिक आरोपी के साथ मिला हुआ है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। 

कोई टिप्पणी नहीं