ब्रेकिंग न्यूज

आई0टी0आई0प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन 4 अगस्त से प्रारम्भ तथा अन्तिम तिथि 28 अगस्त


सुलतानपुर प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पयागीपुर ने सर्व साधारण को सूचित किया है कि प्रवेश सत्र अगस्त-2021 मे अभ्यर्थियों को प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद् उ0प्र0 लखनऊ की वेबसाइट www.scvtup.in पर उपलब्ध है। अभ्यर्थियों को बैक के डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/इण्टरनेट बैंकिंग/यू0पी0आई0 द्वारा प्रवेश पंजीयन का भुगतान ऑनलाइन-आवेदन आवेदन का एक मात्र विकल्प उपलब्ध कराया गया है। ऑनलाइन आवेदन 4 अगस्त , 2021 से प्रारम्भ हो गया है तथा आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 अगस्त, 2021 निर्धारित है।प्रधानाचार्य आई0टी0आई0 ने बताया कि वर्तमान में संस्थान में संचालित व्यवसाय डी0एस0टी0 के  फिटर, मशीनिष्ट, टर्नर, मैकेनिक मोटर व्हीकल, डीजल मैकेनिक व्यवसाय के के लिये हाईस्कूल, विज्ञान, गणित सी0टी0एस0 व्यवसायों के अतिरिक्त अभ्यर्थियों/प्रशिक्षार्थियों को अति कुशल बनाने हेतु डी0एस0टी0 (DUAL SYSTEM & TRANINIG) योजना के अन्र्तगत भी प्रशिक्षण देने का प्राविधान डी0जी0टी0 द्वारा उपलब्ध कराया गया है। इसी प्रकार आई0टी0आई0 कादीपुर में व्यवसाय विवरण- डी0एस0टी0 में फिटर के लिये शैक्षिक योग्यता हाईस्कूूल, विज्ञान, गणित व वेल्डर के लिये कक्षा-8 उत्तीर्ण होना आवश्यक है। आई0टी0आई0 लम्भुआ में ड्राफ्ट्समैन सिविल व फैशन डिजाइन टेक्नोलाॅजी में शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल, विज्ञान, गणित तथा ड्रेस मेकिंग के लिये हाईस्कूल शैक्षिक योग्यता निर्धारित है।उन्होंने बताया कि इस योजना के अन्र्तगत प्रवेशित प्रशिक्षार्थियो को संस्थानों में प्रशिक्षण देने के साथ-साथ व्यवसाय से सम्बन्धित  कम्पनियों में भी प्रशिक्षण/प्रयोगात्मक कार्य प्रदान कराया जायेगा। जिससे उनकी कुशलता में और  ज्यादा निखार आयेेगा, तथा ज्यादा से ज्यादा रोजगार के अवसर सुलभ होगें। अभ्यर्थी को इसके लिए दूसरे आवेदन-पत्र को भरने की आवश्यकता नहीं है। अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन करते समय एक ही आवेदन पर सीटी0एस0 एवं डी0एस0टी0 का विकल्प अंकित कर सकते है। उन्होंने बताया कि जनपद के उपरोक्त आई0टी0आई0 में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन 04.08.2021 से प्रारम्भ है तथा ऑनलाइन आवेदन समाप्ति की तिथि 28 अगस्त, 2021 ही निर्धारित की गयी है। उन्होंने ऑनलाइन आवेदन शुल्क सामान्य/पिछड़ा वर्ग हेतु शुल्क रू 250/- (रू0 दो सौ पचास मात्र) तथा ऑनलाइन आवेदन शुल्क अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति हेतु शुल्क रू0150/-(रू0 एक सौ पचास मात्र) निर्धारित है।   

कोई टिप्पणी नहीं