सिपाही से परेशान छात्रा SSP के पास पहुंची
लखनऊ। एक छात्रा ने आरोप लगाया है कि कानपुर में तैनात एक सिपाही उसे बदनाम करने की धमकी दे रहा है। कहा है कि अगर उसके साथ शादी नहीं की तो वह उसका आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया और इंटरनेट पर वायरल कर देगा। चार साल पहले उसके साथ रेप करके आपत्तिजनक वीडियो और फोटो ले लिया था। पीड़िता ने शुक्रवार को SSP कार्यालय पहुंचकर सिपाही के खिलाफ कार्रवाई के लिए प्रार्थना पत्र दिया। मामला प्रयागराज के मऊआइमा का बताया जा रहा है कि 2017 से ही युवक और छात्रा के बीच दोस्ती थी। इस बीच युवक की यूपी पुलिस में सिपाही पद पर नौकरी लग गई। अभी उसकी तैनाती कानपुर में है। छात्रा का आरोप है कि 2017 से ही सिपाही उसे परेशान कर रहा है। उसी वक्त स्कूल जाते वक्त रास्ते में रोक कर उसे सुनसान जगह ले गया और रेप किया था। छात्रा का आरोप है कि उसकी शादी तय होने पर सिपाही ने उसके ससुराल वालों को आपत्तिजनक मैसेज भेजकर उसकी शादी तोड़वा दी। अब धमकी दी है कि अगर कहीं और शादी की तो उसे बदनाम कर देगा। शुक्रवार को छात्रा माता-पिता के साथ SSP कार्यालय पहुंची। हालांकि अफसर से मुलाकात नहीं हो सकी। पीड़िता ने शिकायती पत्र के माध्यम से कार्रवाई की बात कही है। वहीं मऊआइमा पुलिस से जानकारी मिली कि दोनों का कई सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा है, लेकिन पीड़िता मुकदमा दर्ज कराने को राजी नहीं है। पुलिस का कहना है कि अगर उन्हें शिकायती पत्र मिला तो मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं