ट्रक ने मारा ट्रैक्टर ट्राली को टक्कर चार लोगों की मौत कई घायल
लखनऊ।बाराबंकी में शुक्रवार की देर रात एक भीषण हादसा हुआ। देवा थाना क्षेत्र में बदरुद्दीन गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर ट्राली को टक्कर मार दी। इसके बाद ट्रक और ट्राली करीब 10 फीट गहरी खाई में जाकर पलट गए। इस हादसे में महिला समेत 4 लोगों की मौत हो गई। जबकि 36 लोग घायल हो गए। ट्राली पर सवार सभी लोग गुरु पूर्णिमा पर्व पर मंदिर जा रहे थे। इस हादसे में ट्रक का ड्राइवर भी केबिन में बुरी तरह फंस गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने JCB के सहारे उसे बाहर निकाला। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जबकि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।सीतापुर जिले के बुगलापारा गांव के करीब 45 लोग ट्रैक्टर ट्राली पर सवार होकर शुक्रवार की शाम बाराबंकी के मंजीठा में स्थित नाग देवता के मंदिर दर्शन के लिए निकले थे। यहां मंदिर पर गुरु पूर्णिमा पर मेला लगता है। लेकिन बाराबंकी जिले के देवा थाना क्षेत्र के बदरुद्दीन गांव के पास ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्राली में जबरदस्त टक्कर मार दी। इस टक्कर से ट्रैक्टर-ट्राली मौके पर ही पलट गई और उसमें सवार करीब 15 लोग नीचे दब गए।हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। आसपास गांव के लोग दौड़े। किसी तरह ट्राली को सीधा कर उसके नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायलों को बाराबंकी जिला अस्पताल और लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। हादसे के बाद ट्रक का ड्राइवर भी ट्रक में बुरी तरह फंस गया, जिसे जेसीबी की मदद से बाहर निकलवाया गया।पुलिस अधीक्षक भी घटनास्थल पहुंचे। वे खुद भी घायलों की मदद करते नजर आए। उन्होंने बताया कि इस हादसे में चार लोगों की मौके पर मौत हो गई है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हादसे के बाद ट्रक का ड्राइवर भी ट्रक में बुरी तरह फंस गया, जिसे JCB की मदद से बाहर निकलवाया गया। अभी हादसे का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। जांच चल रही है।
कोई टिप्पणी नहीं