गौतमबुद्ध नगर प्रशासन ने कुछ खास फ्लैट और विला की खरीद-फरोख्त पर रोक लगाई
लखनऊ। ग्रेटर नोएडा और नोएडा की आम पब्लिक को धोखाधड़ी से बचाने के लिए गौतमबुद्ध नगर प्रशासन ने एक चेतावनी जारी की है। दोनों ही शहरों में कुछ खास फ्लैट और विला की खरीद-फरोख्त पर प्रशासन ने रोक लगाई हुई है। इस तरह की प्रॉपर्टी सीधे बिल्डर से न खरीदने की चेतावनी दी जा रही है।यह प्रॉपर्टी सीज हो चुकी है। इसकी ऑनलाइन नीलामी की जाएगी।प्रॉपर्टी पर नोटिस भी चिपका दिए गए हैं।प्रॉपर्टी की कीमत करीब 344 करोड़ रुपये बताई जा रही है।गौतमबुद्ध नगर प्रशासन ने 32 बिल्डर्स की करीब 344 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति को सीज किया है।सीज संपत्ति में 162 फ्लैट, 6 प्लाट, 5 दुकानें और 28 लग्जरी विला बताए जा रहे हैं।चर्चा यह भी है कि आज के बाजार रेट के हिसाब से बिल्डर्स की सीज की गई संपत्ति की कुल कीमत 344 करोड़ रुपये से भी अधिक है।अब सभी प्रॉपर्टी को ऑनलाइन नीलाम करने की तैयारी चल रही है।सूत्रों की मानें तो ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि नीलामी से जुड़ी सभी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।अगस्त में नीलामी शुरू हो जाएग।
कोई टिप्पणी नहीं