ब्रेकिंग न्यूज

पूर्वांचल से लेकर बुंदेलखंड तक के कई जिलों में बारिश की संभावना


लखनऊ । लखनऊ वासियों के साथ उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों को आज यानी गुरुवार को बारिश  की सौगात मिल सकती है मौसम विभाग  के ताजा अनुमान के मुताबिक, दोपहर तक पूर्वांचल से लेकर बुंदेलखंड तक के कई जिलों में हवा के तेज झोंके के साथ बारिश की संभावना है अनुमान यह भी है कि जिन जिलों में बारिश की संभावना है वहां 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी भी चल सकती है।.इसके अलावा आकाशीय बिजली गिरने के खतरे के प्रति भी मौसम विभाग ने लोगों को आगाह किया है। जिन जिलों में अगले कुछ घंटों में बारिश की संभावना जताई गई है वे लखनऊ, अयोध्या, अंबेडकर नगर, बस्ती, गोंडा, बाराबंकी, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, संत कबीर नगर, महाराजगंज, कुशीनगर, गोरखपुर, देवरिया, आजमगढ़, सुल्तानपुर, मऊ, बलिया, गाजीपुर, जौनपुर, हमीरपुर, फतेहपुर और बांदा हैं। पिछले 10 दिनों से मौसम का मिजाज बदला बदला सा ही दिखा है बादलों की आवाजाही तो जारी है। लेकिन बारिश नहीं हो रही है ऐसे में गर्मी और उमस से लोगों का जीना मुहाल हुआ है मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, उत्‍तर प्रदेश में अब मानसून जोर पकड़ सकता है. ऐसे में पश्चिमी यूपी से पूर्वी यूपी तक बारिश का सिलसिला शुरू हो सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं