ब्रेकिंग न्यूज

सांसद ने ऑक्सीजन प्लांट का किया लोकार्पण


सुलतानपुर। सांसद पूर्व केन्द्रीय मंत्री मेनका संजय गाँधी ने जिला चिकित्सालय  में स्थापित पी0एस0ए0 ऑक्सीजन प्लांट का फीता काटकर लोकार्पण किया । उन्होंने लोकार्पण अवसर पर अपने सम्बोधन में कहा कि कोविड-19 की द्वितीय लहर के दौरान इस जनपद में ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने हेतु यह ऑक्सीजन प्लांट पीएम केयर फण्ड द्वारा प्रदत्त किया गया है, जो कि डी0आर0डी0ओ0 द्वारा डिजाइन एवं एल0 एण्ड टी0 द्वारा लगाया गया है। इस प्लांट का इन्फ्रास्टक्चर एन0एच0ए0आई0 द्वारा कराया गया है। उन्होंने कहा कि अब इस ऑक्सीजन प्लांट के लग जाने से जनपद व जिला चिकित्सालय पुरूष/महिला चिकित्सालय में ऑक्सजीन की कमी नहीं होनी पायेगी।सांसद ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए तृतीय लहर से बचने के लिये टीकाकरण जन जागरूकता अभियान चलाकर जनपद में सभी का टीकाकरण अतिशीघ्र कराया जाय। उन्होंने कोविड-19 के कठिन परिस्थितियों में जनपद के प्रशासन, डाक्टरों एवं नर्सों आदि स्टाफ द्वारा किये गये कार्यों की प्रसंशा कर सभी के प्रति धन्यवाद भी ज्ञापित किया।जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने अपने सम्बोधन में कहा कि जनपद का यह ऑक्सीजन प्लांट  सांसद के विशेष प्रयास एवं सहयोग से पूर्ण हुआ है। आज बड़े हर्ष का दिन है। उन्होंने बताया कि इस प्लांट की क्षमता 960 लीटर प्रति मिनट है तथा एक साथ दोनों अस्पतालों में 150 मरीजों को ऑक्सीजन दी जा सकती है। उन्होंने बताया कि इस प्लांट द्वारा जिला चिकित्सालय एवं जिला महिला चिकित्सालय में नवनिर्मित पीकू वार्ड में भी आपूर्ति की जायेगी।  इस अवसर पर विधायक सूर्यभान सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 डी0के0 त्रिपाठी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला चिकित्सालय डॉ0 एस0सी0 कौशल, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक महिला चिकित्सालय डॉ0 वी0के0 सोनकर, जिला पंचायत राज अधिकारी आर0के0 भारती सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी एवं संस्थाओं के अधिकारीगण तथा चिकित्सालय के कर्मचारी आदि उपस्थित रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं