ब्रेकिंग न्यूज

पूर्व सपा विधायक के पुत्र पर हमला


सुलतानपुर।जिले के कादीपुर सीट से समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक रामचंद्र चौधरी के बेटे पर बुधवार सुबह बदमाशों ने कोतवाली से चंद कदम की दूरी पर उस समय जानलेवा हमला बोल दिया जब वो चाय पीकर लौट रहे थे। स्थानीय लोग उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कादीपुर लेकर आए। जहां से उन्हें जिला हॉस्पिटल  रेफर कर दिया है।घटना बुधवार सुबह 5:45 के आसपास की है। पूर्व विधायक रामचंद्र चौधरी के बेटे अंगद चौधरी सुबह चाय पीकर अपनी कार से घर लौट रहे थे। अभी वो कादीपुर कोतवाली से चंद कदम की दूरी पर पटेल चौराहे पर पहुंचे थे कि बदमाशों ने कार रोक उन पर हमला बोल दिया। करीब आधा दर्जन बदमाशों ने उन्हें जमकर पीटा और मौके से फरार हो गए।स्थानीय लोग उन्हें लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कादीपुर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उनका इलाज कर जिला अस्पताल  रेफर किया । चुनावी रंजिश में ओंकार मिश्रा पर अपने समर्थकों के साथ मिलकर हमला करने का आरोप लगाया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ओंकार ने नगर पंचायत का चुनाव लड़ा था तभी से विधायक पुत्र से अनबन चली आ रही थी। बता दें कि 2017 के विधानसभा चुनाव में अंगद चौधरी कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं। पुलिस अधीक्षक विपिन मिश्रा ने बताया कि पीड़ित अंगद चौधरी की ओर से ओंकार मिश्रा व अन्य के खिलाफ तहरीर मिली है। पुलिस तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर रही है। जल्द ही हमलावरों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं