ब्रेकिंग न्यूज

यूपी एटीएस और चांदा पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर को किया गिरफ्तार; दो अवैध पिस्टल व चार मैगजीन बरामद


सुलतानपुर।यूपी एटीएस और चांदा पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर प्रमोद कुमार श्रीवास्तव को गिरफ्तार किया है। उसके पास से पुलिस टीम को 32 बोर की दो अवैध पिस्टल और चार मैगजीन मिली है। पुलिस के अनुसार बदमाश पर सुलतानपुर, जौनपुर, अंबेडकर नगर में हत्या, हत्या के प्रयास और लूट के दर्जनों मामले दर्ज हैं। वो साल 2019 में राजस्थान के उदयपुर से हत्या के प्रयास व लूट के मुकदमें में सात वर्ष की सजा पूरी होने के बाद जेल से बाहर आया था। पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन कुमार मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि चांदा पुलिस व एटीएस यूपी की टीम ने वैतीखुर्द निर्माणाधीन टोल टैक्स के पास से प्रमोद कुमार श्रीवास्तव उर्फ गुरूजी पुत्र रामचन्द्र श्रीवास्तव निवासी किशुनदासपुर थाना कादीपुर  को गिरफ्तार किया है। प्रमोद कुमार हिस्ट्रीशीटर है उसके विरुद्ध जनपद सुलतानपुर, जौनपुर, अम्बेडकर नगर में हत्या, हत्या के प्रयास लूट के दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वर्ष 2019 में जनपद उदयपुर राजस्थान से हत्या के प्रयास व लूट के मुकदमें में सात वर्ष की सजा पूर्ण होने के उपरान्त जेल से बाहर आया था। आते ही इसने अपने मुंगेर बिहारव खण्डवा मध्य प्रदेश के अवैध असलहे बनाने वालों से सम्पर्क कर अवैध असलहे की तस्करी शुरू कर दिया था। उसी क्रम में मुंगेर बिहार से असलहा लेकर आने की सूचना पर ATS व जनपदीय पुलिस की सयुक्त टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया। अवैध शस्त्रो के व्यापार को इसने अपने साथी के माध्यम से शुरु कर दिया था।

कोई टिप्पणी नहीं