उप निरीक्षकों को भी मिलेगा थानेदार बनने का मौका
लखनऊ।उत्तर प्रदेश के उपनिरीक्षकों को भी अब थानेदार बनने का मौका मिलेगा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिये हैं कि जनपदीय पुलिस एवं राजकीय पुलिस के समस्त थानों एवं नए थानों में कानून एवं व्यवस्था को और अधिक चुस्त-दुरूस्त बनाने के लिए योग्य, कर्मठ, कार्यकुशल और ईमानदार वाले थानाध्यक्ष ही तैनात हो।इसे सुनिश्चित करने के लिए शासन द्वारा निरीक्षक/उपनिरीक्षक स्तर के अधिकारियों को थानाध्यक्ष के रूप में तैनात किये जाने के सम्बन्ध में आदेश पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश को दिये गये हैं।अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश अवस्थी ने कहा है कि शासन द्वारा दिये गये निर्देशों में कहा गया है कि थानों में थानाध्यक्ष के रूप में निरीक्षकों व उपनिरीक्षकों की तैनाती उनकी उपयुक्तता, योग्यता, कर्मठता, कार्यकुशलता, सत्यनिष्ठा एवं व्यवहारिक दक्षता के आधार पर ही की जाए। इससे उत्कृष्ट कार्य करने वाले निरीक्षकों/उपनिरीक्षकों का मनोबल बढ़ेगा तथा अन्य अधिकारियों को अच्छा कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी।इसके लिए नियम बदल दिये गए पहले 1/3 ही थाने उपनिरीक्षकों के लिये थे अब बदली हुई व्यवस्था में जिले के 50% थानों पर की जा सकेगी उपनिरीक्षकों की नियुक्ति।सचिव गृह ने बताया कि इसके लिए अगर जरूरत पड़े तो पूर्व में दिये गये आदेश में दी गयी दो तिहाई थानों में थानाध्यक्ष के रूप में निरीक्षकों की तैनाती की व्यवस्था को शिथिल करते हुए यदि योग्य व उपयुक्त निरीक्षक उपलब्ध नहीं है तथा उप निरीक्षक उपलब्ध हैं, तो 50 प्रतिशत तक उपनिरीक्षकों की थानाध्यक्ष के रूप में तैनाती की जा सकती है।इस व्यवस्था के अनुसार निरीक्षकों/उपनिरीक्षकों की थानाध्यक्ष के रूप में तैनाती की व्यवस्था हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित किये जाने के लिए पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश को आदेश दिये गये हैं।
कोई टिप्पणी नहीं