ब्रेकिंग न्यूज

सहारनपुर में बिजली विभाग की लापरवाही से दो बच्चों की मौत


लखनऊ। बिजली विभाग की लापरवाही से दो मासूमों की जान चली गई। एक ही परिवार के तीन बच्चे जंगल में बिजली की तार की चपेट में आ गए। करंट लगने से दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक बच्ची बुरी तरह से झुलस गई। जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। मामला सहारनपुर जिले के थाना गंगोह के शेरमऊ का है। हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने खोसपुरा बिजली घर के बाहर सड़क पर दोनों शवों को रखकर प्रदर्शन किया और जाम लगा दिया। जिसके बाद बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौके से फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन आरोपी बिजली कर्मचारी पर कार्रवाई और गरीब परिवार को मुआवजा देने की मांग अड़े रहे।घटना शुक्रवार शाम 6.30 बजे की है। थाना गंगोह के शेरमऊ के जंगल में बिजली विभाग की लापरवाही से नीरज के दो बच्चे जीवन (10) और आशु (8) की मौत हो गई। बच्चों की मौत से परिवार में मातम पसर गया। हादसे की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए।

कोई टिप्पणी नहीं