सीएम ने जिलाधिकारियों को एंबुलेंस संचालन की व्यवस्थाओं की सतत निगरानी करने के आदेश दिए
लखनऊ कोरोना महामारी के बीच मरीजों और तीमारदारों को मुसीबतों का सामना न करना पड़े इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को एंबुलेंस संचालन की व्यवस्थाओं की सतत निगरानी करने के आदेश दिए हैं।प्रदेश के सभी जनपदों में मरीजों को समय से एंबुलेंस की सेवा मिले इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एंबुलेंस की उपलब्धता को सुनिश्चिति करने के आदेश जारी किए हैं।उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में मरीजों और उनके परिजन का उत्पीड़न न हो इस बात का ध्यान रखा जाए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बैठक में निर्देश देते हुए कहा कि एम्बुलेंस की अनुपलब्धता के कारण अगर किसी की असमय मृत्यु की दुःखद घटना की सूचना मिली तो दोषियों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं