ब्रेकिंग न्यूज

लखनऊ समेत इन जिलों में बारिश के आसार


लखनऊ।यूपी में आसमान में बादलों की आवाजाही तो हो रही है। लेकिन बारिश का नामोनिशान नहीं है। अब मौसम विभाग  ने राहतभरी खबर दी है। विभाग के अभी तक के अनुमान के मुताबिक गुरुवार से भीषण गर्मी और उमस से राहत मिलनी  शुरु हो जायेगी।मौसम विभाग ने संभावना जताई है ।कि एक जुलाई से मौसम का मिजाज बदल जायेगा। बढ़ती गर्मी और उमस से राहत मिल जायेगी।एक से तीन जुलाई तक प्रदेश के बड़े हिस्से में पानी बरसने लगेगा।बारिश का असर पूर्वी यूपी के जिलों में ज्यादा देखने को मिलेगा।हालांकि पश्चिमी यूपी के जिलों को बारिश के लिए कुछ और दिनों तक इंतजार करना पड़ेगा। जुलाई के पहले हफ्ते में होने वाली बारिश का असर पश्चिमी यूपी में ज्यादा नहीं रहेगा।अनुमान के मुताबिक एक जुलाई से मध्य यूपी और रूहेलखण्ड तक के जिलों में झमाझम बरसात होगी। कई जिलों में भारी बारिश की भी संभावना जताई गयी है। ये सिलसिला तीन जुलाई तक जारी रह सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं