पति ने अपनी पत्नी को 3 महीनों तक लोहे की जंजीर से बांध कर रखा
नई दिल्ली।पति ने अपनी पत्नी को तीन महीनों तक लोहे ही जंजीर में बांध कर रखा क्योंकि उसे शक था कि शादी के बाद उसकी पत्नी का किसी और से चक्कर चल रहा है। राजस्थान पुलिस ने बुधवार को कहा कि अमन नाम के व्यक्ति ने अपनी पत्नी को करीब तीन महीने तक लोहे की जंजीरों से बांध कर रखा और उसे प्रताड़ित किया क्योंकि उसे शक था कि उसकी पत्नी का शादी के बाद किसी और से संबंध है। मामला राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में इस शख्स ने कथित तौर पर अपनी पत्नी को 30 किलो वजन की लोहे की जंजीरों से बांधकर अपने घर के पास रखा था। पुलिस ने कहा कि उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और महिला को बचा लिया गया है।यह घटना प्रतापगढ़ जिले के अर्नोद थाना क्षेत्र की लालगढ़ ग्राम पंचायत की है। पुलिस ने कहा कि उन्हें सूचना मिली थी कि इलाके में एक महिला को जंजीरों से बांध दिया गया है। मौके पर पहुंची टीम ने जांच की तो वहां एक महिला दो ताले में जंजीरों से बंधी मिली।40 साल की महिला ने पुलिस को बताया कि उसके पति ने उस पर शादी के बाद अफयेर का आरोप लगाने के बाद होली के आसपास जंजीरों से बांध दिया।
कोई टिप्पणी नहीं