ब्रेकिंग न्यूज

डीएम ने थाना समाधान दिवस पर पहुंचकर सुनी जन समस्याएं


सुलतानपुर।उ0प्र0 शासन से प्राप्त निर्देशों के अनुक्रम में माह जुलाई के चतुर्थ शनिवार को जनपद के सभी थानों पर समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने आयोजित समाधान दिवस के अवसर पर थाना कादीपुर व दोस्तपुर में पहुंचकर समाधान दिवस पर आये हुए जनसामान्य की समस्याओं को सुनकर उसके निस्तारण का निर्देश सम्बन्धित को दिये। जिलाधिकारी द्वारा थाना कार्यालय कादीपुर व दोस्तपुर में आनलाइन शिकायतों के निस्तारण हेतु महिला हेल्पडेस्क का निरीक्षण कर सम्बन्धित से जायजा लिया तथा आवश्यक दिशा निर्देश सम्बन्धित को दिये।   डीएम ने समाधान दिवस के अवसर पर सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि भूमिधरी जमीन, ग्राम समाज की जमीन से सम्बन्धित विवादों का निस्तारण त्वरित गति से किया जाये। उन्होंने भूमि विवाद से सम्बन्धित शिकायती प्रार्थना पत्रों के क्रम में राजस्व व पुलिस अधिकारियों को संयुक्त रूप से मौका मुवायना कर गुणवत्तापूर्ण निराकरण कराने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। उन्होंने अवैध रूप से सरकारी भूमि पर कब्जा करने वालों के खिलाफ भी कार्यवाही किये जाने के निर्देश दियेे। उन्होंने थाना समाधान दिवस पर प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों को अविलम्ब सम्बन्धित रजिस्टर पर अंकित कर कृत कार्यवाही हेतु सम्बन्धित थानाध्यक्ष्य को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि पुलिस के अधिकारी/कर्मचारीगण क्षेत्र से आने वाली जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान करें तथा उनसे अच्छा व्यवहार बरतें। इस अवसर पर राजस्व अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी डाॅ0 धीरेन्द्र कुमार यादव, प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली कादीपुर, प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली दोस्तपुर तथा पुलिस कर्मी, राजस्व कर्मी सहित फरियादीगण आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं