ब्रेकिंग न्यूज

रिश्तेदारों को रौब दिखाने बनी फर्जी आईएसएस,रांची से गिरफ्तार

 


नई दिल्ली झारखंड पुलिस ने फर्जी आईएसएस बनकर रांची की सबसे पॉश कॉलोनी में रह रही 24 साल की युवती को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम मोनिका अग्निहोत्री है और वह मध्यप्रदेश के कटनी जिले के बड़वारा कला की रहने वाली है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि मोनिका के माता-पिता ने उसे आईएसएस की कोचिंग के लिए दिल्ली भेजा था लेकिन वह परीक्षा पास नहीं कर पाई। इसके बाद वह अपने रिश्तेदारों को रौब दिखाने के लिए फर्जी आईएसएस बनकर रांची पहुंच गई।मोनिका रांची के सबसे पॉश इलाके अशोकनगर में किराए के मकान में रहती थी। उसने मेन गेट पर अपने नाम की नेम प्लेट भी लगा रखी थी। नेम प्लेट में उसने खुद को जमशेदपुर की असिस्टेंट कलेक्टर बताया था। मोनिका जिस गाड़ी का इस्तेमाल कर रही थी, उस पर असिस्टेंट कलेक्टर, जमशेदपुर का बोर्ड लगा था दिल्ली में स्थित झारखंड भवन में मोनिका ने फर्जी लेटर हेड पर एक कमरा बुक कराया था। उसने कमरा बुक कराने के लिए मुख्य सचिव के नाम पत्र लिखा था जिसे उसके कमरे से पुलिस ने जब्त किया है।मोनिका की मां पुष्पलता अग्निहोत्री का कहना है कि उन्होंने बेटी को आईएसएस की कोचिंग के लिए दिल्ली भेजा था वह रांची कैसे पहुंच गई नहीं पता।

कोई टिप्पणी नहीं