ब्रेकिंग न्यूज

आकाशीय बिजली का कहर,मां के साथ दो मासूम की मौके पर दर्दनाक मौत


रायबरेली। आकाशीय बिजली का कहर लगातार जारी है। बुधवार को सीतापुर में हुए दर्दनाक वाकये के बाद दोपहर बाद रायबरेली में भी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो मासूम समेत तीन की मौत हो गई। जिससे घटनास्थल पर कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों का पंचायतनामा भर कर शव को पोस्टमार्टम में भेजा है।घटना रायबरेली जिले के सलोन कोतवाली अंतर्गत रसूलपुर गांव की है। बुधवार दोपहर करीब 2 से 2:39 बजे के आसपास ये हादसा घटित हुआ।  दरअस्ल सुबह हुई बारिश के बाद किसान अपने-अपने खेत में धान की रोपाई कर रहे थे। इसी बीच एकाएक तेज बारिश शुरु हुई खेतों में काम कर रहे किसान जब तक किसी छांव के स्थान पर पहुंचते अचानक आकाशीय बिजली गिर पड़ी। इसकी चपेट में आने से एक मां व उसका एक मासूम बेटी और एक मासूम बेटा घटना स्थल पर ही दम तोड़ गया। जबकि चार अन्य लोग घायल हुए हैं। जिन्हें ग्रामीणों ने आनन-फानन में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया है। उपजिलाधिकारी राजेंद्र शुक्ला ने बताया कि रसूलपुर गांव निवासी राजाराम साहू अपनी पत्नी बेटी व बेटी के बच्चों के साथ खेत में धान की बेरन निकाल रहे थे। इसी समय बिजली कड़की तो सभी पॉलिथीन ओढ़कर खेत में ही लेट गए। लेकिन तब तक बिजली इन्ही पर गिर पड़ी। जिसमें मायके आई विद्या साहू (30) पत्नी दीपक, उसकी 7 वर्षीय बेटी अंशिका और पांच वर्षीय रिशु की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। वहीं स्वयं राजाराम साहू (58) उनकी पत्नी सूर्यपति (56) और मृतक बेटी का एक बच्चा निखिल (5) झुलसे हैं। सभी को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं