ब्रेकिंग न्यूज

शुरू हुआ सुल्तानपुर वाराणसी पैसेंजर ट्रेन का संचालन


सुलतानपुर से वाराणसी के लिए चलने वाली पैसेंजर ट्रेन का संचालन आज 1 जुलाई से दोबारा शुरू होने जा रहा है। ट्रेन का संचालन कोरोना की दूसरी लहर के चलते 23 अप्रैल को बंद कर दिया गया था। 69 दिन बाद ट्रेन का संचालन शुरू होने से जिले वासियों को सहूलियत मिलेगी। इस ट्रेन से वाराणसी तक का भाड़ा 65 रुपये होगा।लॉकडाउन के बाद पांच अप्रैल को पहली बार सुल्तानपुर से वाराणसी के लिए सुल्तानपुर-वाराणसी डाउन पैसेंजर का संचालन शुरू किया गया था। इसी बीच कोरोना की दूसरी लहर ने जोर पकड़ लिया। संक्रमण से बचाव के लिए 23 अप्रैल से अप व डाउन ट्रेन का संचालन बंद कर दिया गया था। कोरोना की दूसरी लहर थमने पर 69 दिन के बाद अब रेलवे ने फिर से सुल्तानपुर-वाराणसी पैसेंजर का संचालन शुरू करने का निर्णय लिया है। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार सुल्तानपुर से वाराणसी को जाने वाली पैसेंजर ट्रेन गुरुवार को अपने पुराने समय सुबह 6 बजकर 35 मिनट पर प्लेटफार्म नंबर चार से रवाना की जाएगी। दो अनारक्षित टिकट काउंटरों पर टिकटों की बिक्री की व्यवस्था की गई है। रेलवे वाणिज्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस बार भी पैसेंजर ट्रेन पर मेल एक्सप्रेस का ही किराया मान्य रहेगा।सुल्तानपुर से जौनपुर के टिकट का मूल्य प्रति व्यक्ति 50रुपये, वाराणसी का टिकट 65 रुपये व लंभुआ का भाड़ा 30 रुपये निर्धारित किया गया है। स्टेशन अधीक्षक बीएस मीना ने बताया कि सुल्तानपुर से यह ट्रेन गुरुवार को चलेगी जबकि वाराणसी से सुल्तानपुर अप एक्सप्रेस का संचालन शुक्रवार से पुराने समय पर ही किया जाएगा। ट्रेन का संचालन होने से जिले वासियों को काफी सहूलियत मिलेगी।

कोई टिप्पणी नहीं