ब्रेकिंग न्यूज

महिला प्रस्तावक से बदसलूकी मामले में 6 पुलिसकर्मी सस्पेंड


लखनऊ।लखीमपुर में महिला प्रस्तावक के साथ बदसलूकी का मामले में  प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़ा रुख अपनाया है।मुख्यमंत्री योगी के आदेश पर 6 पुलिसकर्मी सस्पेंड किए गए हैं।जिन्हें सस्पेंड किया गया है उनमें CO मोहम्मदी अभय प्रताप मल्ल, SHO आदर्श कुमार सिंह, इंस्पेक्टर हनुमान प्रसाद यादव, SI दुर्वेश गंगवार, SI उग्रसेन सिंह और SI महेश प्रताप शामिल हैं। मुख्यमंत्री योगी  ने निर्देश दिया कि घटनास्थल पर तैनात जिम्मेदार अधिकारियों और माहौल बिगाड़ने वाले लोगों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ तत्काल कठोरतम कार्रवाई की जाए। किसी भी दशा में माहौल खराब करने की एक भी कोशिश स्वीकार नहीं की जाएगी। पुलिस बल अतिरिक्त सतर्कता और संवेदनशीलता के साथ मुस्तैद रहे. असलहा आदि का प्रदर्शन करने वालों के हथियार जब्त कर यथोचित कार्रवाई की जाए।इस बीच स्थानीय पुलिस मामले की गहनता से जांच-पड़ताल करने में जुट गई है। पसगवां ब्लॉक प्रमुख चुनाव का पर्चा भरने के दौरान सपा की महिला प्रत्याशी रितु वर्मा की प्रस्तावक अनिता के साथ अभद्र व्यवहार करने के मामले में यश वर्मा नाम के युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पसगवां ब्लॉक प्रमुख की सपा प्रत्याशी रितु सिंह ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। रितु सिंह की तहरीर पर बृजकिशोर व यश वर्मा सहित अन्य अज्ञात के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि प्रकरण में नामजद अभियुक्त यश वर्मा पुत्र ब्रह्मादीन वर्मा निवासी ग्राम मकसूदपुर थाना पसगवां जनपद खीरी को गिरफ्तार करके अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु ASP के नेतृत्व में 4 पुलिस टीमों का गठन कर सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं