ब्रेकिंग न्यूज

लखनऊ समेत 15 जिलों में 107 सीटों पर बीजेपी जीत हासिल कर चुकी है, जबकि सपा महज 18 सीटों पर जीत पाई


लखनऊ। यूपी में ब्लॉक प्रमुख चुनाव मतदान संपन्न होने के साथ रिजल्ट भी आने शुरू हो गए हैं। लखनऊ की 10 सीटों में से भाजपा ने 3 और सपा ने पांच जीती हैं। लखनऊ समेत 15 जिलों में 107 सीटों पर बीजेपी जीत हासिल कर चुकी है, जबकि सपा महज 18 सीटों पर जीत पाई है। 18 पर ही निर्दलीय जीते हैं। इससे पहले राज्य के कई जिलों में जबरदस्त हिंसा हुई। इटावा में पुलिस और भाजपाइयों के बीच जमकर भिड़ंत हुई है। इटावा में पुलिस अधिकारियों के साथ धक्का-मुक्की की गई। एसपी सिटी को थप्पड़ मार दिया है। वहीं, लखनऊ, प्रतापगढ़, हमीरपुर, सिद्धार्थनगर, अमरोहा, रायबरेली, फिरोजाबाद, कानपुर, एटा, पीलीभीत, महोबा, बाराबंकी, चंदौली समेत 15 जिलों में पथराव, उपद्रव और मारपीट हुई है कुल 825 पदों में से 476 पदों के लिए दोपहर 3 बजे तक वोट डाले गए। इससे पहले शुक्रवार को नाम वापसी के बाद 349 ब्लॉक प्रमुख को निर्विरोध चुन लिया गया है। इनमें 334 से ज्यादा भाजपा के प्रत्याशी हैं। वोटिंग को शांति पूर्ण तरीके से निपटाने के लिए पुलिस और प्रशासन अलर्ट है। मतदान और मतगणना केंद्रों में बिना चेकिंग किसी को एंट्री नहीं मिलेगी।राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि कुल 1778 नामांकन बीते गुरुवार को हुए थे। जांच में 68 पर्चे खारिज कर दिए गए। जबकि 187 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन वापस ले लिया। वोटिंग के बाद मतगणना शुरू हो गई। नतीजे भी आज ही घोषित कर दिए जाएंगे। एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए मतदान व मतगणना स्थल पर ड्यूटी पर लगे पुलिस बल के लिए ग्लब्स, फेस-शील्ड, मास्क एवं सेनेटाइजर की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह पालन कराने की हिदायत दी गई है।डीजी कानून-व्यवस्था ने बताया कि परिणाम घोषित होने के बाद विजय जुलूस प्रतिबंधित रहेगा। इसके लिए स्थानीय अभिसूचना इकाई, यूपी 112 के वाहन और स्थानीय पुलिस पूरी तरह सतर्क रहेगी, ताकि कोई अप्रिय घटना न होने पाए।

कोई टिप्पणी नहीं