10 हजार रुपए का लोन जमा करने वालों को मिल रहा 20 हजार रुपए
लखनऊ। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत कर्ज लेने वालों के लिए अच्छी खबर है। जिन लोगों ने 10 हजार रुपए का कर्ज चुकता कर दिया है, अब उनको 20 हजार रुपए लोन देने की कार्रवाई शुरू हो गई है। लखनऊ नगर निगम में करीब एक हजार से ज्यादा पटरी वालों ने 20 हजार के लोन के लिए अप्लाई कर दिया है। यह वह लोग है जिन्होंने एक साल के अंदर अपना 10 हजार रुपए का लोन वापस कर दिया है। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत के तहत सबसे ज्यादा लोगों ने लोन ले रखा है। ऐसे लोगों की संख्या करीब 10 लाख है। हालांकि पिछले एक साल में लोन लेने वाला एक बड़ा तबका अपना काम भी शुरू नहीं कर पाया है। लेकिन जिन लोगों ने पिछले सालों में लोन लिया वह अब 20 हजार रुपए के लिए अप्लाई कर रहे है।नगर निगम के मुख्य कर अधिकारी बताते है कि करीब एक महीने पहले तक 800 लोग ऐसे थे, जिन्होंने 20 हजार रुपए के लोन के लिए अप्लाई किया था। अब वह संख्या एक हजार से ज्यादा हो गई है। उन्होंने बताया कि उनको भी केंद्र सरकार यह लोन बैंकों के माध्यम से उपलब्ध कराएगी।इसमें कोई गारंटी कागज लगाने की जरूरत नहीं है। बताया जा रहा है कि इसमें ब्याज का पैसा केंद्र सरकार की तरफ से बैंकों को दिया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं